मॉर्निंग वॉक पर निकले अधेड़ की सड़क दुर्घटना में मौत
अयोध्या। पटरंगा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग मियांका पुरवा पर शनिवार की भोर में मॉर्निग वाक पर निकले व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया टक्कर तेज होने के चलते व्यक्ति कि दर्दनाक मौत हो गई हादसे कि सूचना पर पहुंची पटरंगा पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे मे ले पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मिली जानकारी के अनुसार पटरंगा थाना क्षेत्र के ग्राम पूरेकाजी मजरे बाबूपुर निवासी भगवती का 55 वर्षीय पुत्र शनिवार की सुबह भोर में पांच बजे मॉर्निंग वॉक पर निकला था। जैसे ही राष्ट्रीय राजमार्ग मियांका पुरवा होकर गुजर रहे थे तभी अचनाक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया टक्कर तेज होने के चलते व्यक्ति कि दर्दनाक मौत हो गई।हादसे कि सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश, उपनिरीक्षक धर्मेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पे पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया। पटरंगा पुलिस ने बताया कि शनिवार की सुबह भोर में 5 बजे दिनेशचंद्र पुत्र भगवती 55 वर्ष निवासी ग्राम पुरेकाजी मजरे बाबूपुर थाना पटरंगा मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे जो मियांका पुरवा राष्ट्रीय राजमार्ग से होकर गुजर रहे थे तभी किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई है जिनके शव का पंचायत नामा भरकर पीएम के भेज दिया गया है।