सर्किल के चारों थानों में हुए समाधान दिवस में 36 मामले पंजीकृत, 8 मौके पर निस्तारीत
अयोध्या। पटरंगा थाना में शनिवार को एसडीएम अंशिका दीक्षित की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया।समाधान दिवस में एस डी एम के अलावा सीओ रूदौली आशीष निगम तथा नायब तहसीलदार अनूप श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि समाधान दिवस में कुल 11 मामले आये।नौ मामले राजस्व से सम्बंधित थे तथा दो मामले पुलिस विभाग से सम्बंधित थे।एक मामले को मौके पर निस्तारित कर दिया गया है।थानाध्यक्ष ने बताया कि शेष मामलों को निस्तारित करने के लिये पुलिस तथा राजस्व की संयुक्त टीम मौके पर भेजी गई है।
थाना मवई में तहसीलदार रूदौली राजेश वर्मा की अध्यक्षता में हुए समाधान दिवस में कुल 7 मामले आये।थानाध्यक्ष मवई आशा शुक्ला ने बताया कि राजस्व से सम्बंधित 6 मामले तथा पुलिस से सम्बंधित एक मामला आया था। थानाध्यक्ष आशा शुक्ला ने बताया कि पुलिस व राजस्व कर्मियों की संयुक्त टीम को मामले को निस्तारित करने के लिये मौके पर भेज दिया गया है।
कोतवाली रुदौली में आयोजित थाना समाधान दिवस में 9 मामले दर्ज हुए।कोतवाल देवेन्द्र सिंह ने बताया कि 9 मामले दर्ज हुए जिसमें 3 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया शेष के निस्तारण के लिए राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम भेजी गई है।इस मौके पर राजस्व निरीक्षक सुरेश पांडेय, वीरेन्द्र सिंह, लेखपाल कैलाश सिंह, कुलदीप सिंह, मुन्ना लाल,नकक्षेद भारती आदि मौजूद रहे।
थाना बाबा बाजार में आयोजित हुए समाधान दिवस में राजस्व से संबंधित नौ मामले आये।सैदपुर चौकी प्रभारी देवेन्द्रनाथ राय ने बताया कि चार मामलों को मौके पर निस्तारित कर दिया गया है तथा शेष मामलों को निस्तारित करने के लिये मौके पर टीम भेज दी गयी है।