मोदी व योगी की सरकार बच्चों के पढ़ाई के साथ-साथ खेल को भी बढ़ावा दे रही है – सांसद जगदम्बिका पाल

Video News

मोदी व योगी की सरकार बच्चों के पढ़ाई के साथ-साथ खेल को भी बढ़ावा दे रही है – सांसद जगदम्बिका पाल

* वीरेन्द्र सिंह ग्रामीण स्टेडियम छतहरी में आयोजित मे तीन दिवसीय 31वें जनपदीय माध्यमिक विद्यालयीय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता हुआ कार्यक्रम।

सूरज गुप्ता
शोहरतगढ़/सिद्वार्थनगर।

कस्बा शोहरतगढ़ के रेलवे स्टेशन के सामने स्थित वीरेन्द्र सिंह ग्रामीण स्टेडियम छतहरी में आयोजित मे तीन दिवसीय 31वें जनपदीय माध्यमिक विद्यालयीय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जेपीसी चेयरमैन व सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल व विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष शोहरतगढ़ उमा अग्रवाल ने किया। सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा कि मोदी व योगी की सरकार बच्चों के पढ़ाई के साथ-साथ खेल को भी बढ़ावा दे रही है। ग्रामीण इलाकों में प्रतिभा की कमी नहीं है। उचित मार्गदर्शन से बच्चे प्रतिभा के बल पर आगे बढ़ते हुए क्षेत्र, प्रदेश व देश का नाम रोशन कर सकेंगें। कहा कि बच्चे आगे खेलने के लिए अगर जाते है तो उनको हर सम्भव मदद की जायेगी, जिससे अपने जिले का नाम रोशन करेगें। प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न माध्यमिक व बेसिक स्कूल के बच्चों ने प्रतिभागिता किया। मुख्य अतिथि ने सरस्वती चित्र पर माल्यार्पण कर व खेल ध्वज को फहराकर खेल का शुभारम्भ किया। मार्चपास्ट कर बच्चों ने अतिथियों को सलामी दी। एनसीसी कैडेट्स ने मुख्य अतिथि को गार्ड आनर दिया। पहले दिन के प्रतियोगिता अंडर 14 बालिका वर्ग पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोइरीडीहा शोहरतगढ़ अर्पिता प्रथम, विकास इण्टर कालेज खेसरहा की नन्दनी यादव द्वितीय, सेठ राम कुमार खेतान बालिका विद्यालय रोशनी तृतीय स्थान पर रही। अंडर 17 बालक वर्ग शॉटपुट में किसान इन्टर कालेज उसका बाजार के शिव प्रथम, गौरव शुक्ला द्वितीय आर0एस0आई0 कालेज के अभिजीत त्रिपाठी तृतीय स्थान पर रहें। अंडर 19 गोला क्षेपण प्रतियोगिता में आर0एस0आई0सी0 के रितेश प्रथम, आरएमआईसी अमन राव द्वितीय, पीआईसी के अर्पित सोनी तृतीय स्थान पर रहें। अंडर 14 बालिका वर्ग 600 मीटर दौड़ में नन्दनी यादव विकास इण्टर कालेज खेसरहा, प्रतिभा चौधरी नेहरू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय औदहीं द्वितीय स्थान पर रहें। अंडर 14 बालक वर्ग 600 मीटर दौड़ में अंकित यादव किसान इन्टर कालेज उसका बाजार प्रथम, राजन एस0एस0 नौगढ़ द्वितीय स्थान पर रहें। अंडर 19 बालिका वर्ग 800 मीटर दौड़ साधना यादव नौगढ़ प्रथम स्थान सोनी जी0ए0बी0आई0सी0 बढ़नी द्वितीय स्थान पर रहें। अंडर 17 बालिका वर्ग 800 मीटर दौड़ संध्या साहनी सिंघेश्वरी इण्टर कालेज प्रथम स्थान, शिखा विकास इन्टर कालेज खेसरहा द्वितीय स्थान पर रहें। इस दौरान जिला विद्यालय विद्यालय निरीक्षक सोमारू प्रधान, विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष उमा अग्रवाल प्राचार्य, शिवपति पीजी कालेज प्राचार्य प्रोफेसर अरविन्द कुमार सिंह, आयोजक विद्यालय शिवपति इण्टर कालेज शोहरतगढ़ प्रधानाचार्य विक्रम प्रसाद यादव, हौसला प्रसाद, रामविलास यादव, धनुर्धर प्रताप सिंह, डॉक्टर हेमन्त राज उपाध्याय, ब्लाक व्यायाम शिक्षक मुश्तन शेरुल्लाह, जिला व्यायाम शिक्षक उपेन्द्र नाथ उपाध्याय, लखन्दर राम, प्रीति जायसवाल, रत्नेश कुमार सोनी, सच्चिदानन्द शुक्ला, हरिश्चन्द्र यादव शम्भू गुप्ता, सोनू सिंह, दौलत प्रसाद गुप्ता, ऋचा उपाध्याय, श्वेता व रीता आदि लोग मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *