सनातनधर्म का अपमान करने वाले दिलीप मंडल को मोदी सरकार ने सूचना प्रसारण मंत्रालय में मीडिया सलाहकार मनोनीत किया है-इंजीनियर लख्मीचंद यादव

Video News

सनातनधर्म का अपमान करने वाले दिलीप मंडल को मोदी सरकार ने सूचना प्रसारण मंत्रालय में मीडिया सलाहकार मनोनीत किया है-इंजीनियर लख्मीचंद यादव

प्रधानमंत्री मोदी जी ने ऐसा करके सनातनधर्म का तो घोर अपमान किया ही है वही दिलीप मंडल ने भी मीडिया सलाहकार वनके अपने बहुजनो के साथ बहुत बड़ा विश्वाशघात और छल किया है जो माफी काबिल नही है।

दिलीप मंडल ने ऐशो आराम व चंद कागज के टुकड़ों के लिए अपने बहुजन समाज को तो गिरवी रखा ही है बल्कि उसने खुद को भी गिरवी रख दिया है और उसने अपना कैरियर भी बर्बाद कर लिया है 3 साल पहले दिलीप मंडल से हमारी फोन पर बात हुई थी हम तभी दिलीप मंडल को भाप गए थे की ये व्यक्ति समाज का हमदर्द नही ये सिर्फ राजनीत करने वाला घटिया नेता है तभी तो हम दिलाप मंडल से हमेशा दूर रहे हमारा अनुमान सही साबित हुआ।

बे बुद्धि के मूर्ख लोग इस तरह के घटिया बयान देने वाले घटिया लोगो को ही मीडिया व सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा लाइक व कमेंट करते है हम जैसे सीधे सच्चे समाजभक्त व राष्ट्रभक्तों को कदापि नही अब हो गए जमीन पर धड़ाम इनके सभी अंधभगत।

इस तरह की खरीद-फरोख्त में भाजपा यदि दमदारी से जुट गई तो सभी विपक्षी पार्टियों का बेंड बजा देगी क्योंकि 99% लोग आज बिकाऊ है।दिलीप मंडल हमारी नजरो से गिर गए है।

इंजीनियर लख्मीचंद यादव
राष्ट्रीय अध्यक्ष (भारतीय जनसेवा मिशन) पंजीकृत-अंडर मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स एंड नीति आयोग, भारत सरकार सम्पर्क सूत्र-+91-9927530581

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *