मासिक आंकड़ा: भारत के निर्यात में आया 11.9 फीसदी का उछाल

Business Career/Jobs Cover Story Crime Entertainment Exclusive Health International Life Style National Politics Press Release Regional Sports Video News अन्तर्द्वन्द धर्म/ आध्‍यात्‍म/ संस्‍कृति स्थानीय समाचार

सोने का आयात बढ़ा

वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार फरवरी में सोने का आयात 133.82 प्रतिशत बढ़कर 6.15 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 2.63 अरब अमेरिकी डॉलर था। चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-फरवरी के दौरान सोने का आयात 44 अरब अमेरिकी डॉलर रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 38.76 प्रतिशत अधिक है। वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने इन आंकड़ों पर संवाददाताओं से कहा कि फरवरी के दौरान निर्यात में वृद्धि चालू वित्त वर्ष के किसी भी महीने के मुकाबले अधिक है। उन्होंने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध और कुछ देशों में मंदी जैसी कई कठिनाइयों के बावजूद फरवरी में निर्यात अनुमान से अधिक रहा।

उन्होंने कहा, ”अगर आप चालू वित्त वर्ष के 11 महीनों को देखें तो यह सबसे अधिक निर्यात वृद्धि है। वस्तुओं के साथ ही समग्र रूप से भी ऐसा है। यह बहुत खुशी की बात है।” उन्होंने भरोसा जताया कि चालू वित्त वर्ष (2023-24) में कुल निर्यात पिछले साल के रिकॉर्ड निर्यात से अधिक हो जाएगा।

इन सामानों का खूब हो रहा निर्यात

फरवरी में वस्तुओं के निर्यात में हुई वृद्धि में इंजीनियरिंग सामान, इलेक्ट्रॉनिक सामान, कार्बनिक और अकार्बनिक रसायन, दवाओं और पेट्रोलियम उत्पादों का विशेष योगदान रहा। फरवरी में इंजीनियरिंग सामान का निर्यात सालाना आधार पर 15.9 प्रतिशत बढ़कर 9.94 अरब अमेरिकी डॉलर रहा। इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक सामानों का निर्यात 54.81 प्रतिशत बढ़कर तीन अरब अमेरिकी डॉलर के स्तर पर पहुंच गया।

समीक्षाधीन माह में कार्बनिक और अकार्बनिक रसायनों का निर्यात 33.04 प्रतिशत बढ़कर 2.95 अरब डॉलर हो गया। फरवरी में दवा उत्पादों का निर्यात 22.24 प्रतिशत और पेट्रोलियम उत्पादों का निर्यात 5.08 प्रतिशत बढ़ा। चालू वित्त वर्ष के पहले 11 महीनों यानी अप्रैल-फरवरी 2023-24 में भारत का कुल निर्यात (वस्तुओं एवं सेवाओं को मिलाकर) 709.81 अरब डॉलर होने का अनुमान है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 0.83 प्रतिशत अधिक है।

-एजेंसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *