श्री राम हनुमान सेवा समिति के मासिक बैठक संपन्न हुईं
श्री राम हनुमान सेवा समिति की बैठक की अध्यक्षता भुलें राम यादव ने की।संचालन समिति संस्तापक अनिल मास्टर ने किया ।बैठक में 19/08/2024 को 108वी हनुमान चालीसा मेहदीपुर बालाजी में होनी है जिसके बाद भंडारे और उसका समापन होगा और आगे के लिए समिति मीटिंग में निरण्य लेगी।बैठक में बस के लिए प्रभारी और सहप्रभारी वी समिति ने बनाये है ।इस मोके पर उपस्थित रहे मुकतानन्दप्रधान जी राष्ट्रीय अध्यक्ष राम निवाश यादव राष्ट्रीय सचिव,एनसीआर अध्यक्ष अशोक यादव ,आदेशनंबरदार ,भुलें राम यादव ,सतपाल यादव,और राकेश यादव (कोश अध्यक्ष)शिवचरण फ़ोज़ी ,शक्ति सिंह,दीपक शर्मा ,कोसिंदर यादव,महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष मनोजशर्मा,पूर्णिमा,सीमा,काजल,बबीता ,सुनील दत्त शर्मा ,रामगोपाल शर्मा ,उदयपाल यादव,सौरभ यादव गणेश बैरागी,आदि संख्या में उपस्थित रहे ।