राष्ट्रीय सेवा समर्पण ने फौजी भाइयो के साथ रक्षा बंधन मनाई
राष्ट्रीय सेवा समर्पण नोएडा के द्वारा प्रतिवर्ष रक्षा बंधन का त्योहार देश के बॉर्डर पर अपने सैनिक भाईयों को राखी बांधने जाती हैं प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष रक्षाबंधन का त्योहार अपने पूर्व सैनिकों को राखी बांधने का प्रोग्राम राष्ट्रीय सैनिक संस्थान मॉडल टाउन मुख्य कार्यालय गाजियाबाद के प्रांगण में रक्षाबंधन का प्रोग्राम बड़ी धूम धाम व उमंग के साथ किया गया, जिसमें राष्ट्रीय सेवा समर्पण के संस्थापक एवं अध्यक्ष धर्मेंद्र नंदा ने कहा कि, राखी का त्योहार सिर्फ त्योहार भाई बहनो तक ही सीमित मात्रा नही है नहीं बल्कि ये रक्षा सूत्र जो एक दूसरों की हर संभव रक्षा करने का संकल्प भी है, हमें अपने जाति से ऊपर उठकर ना कोई हम पंजाबी बनिए गुर्जर जाट पंडित इन सभी अन्य जातियों से ऊपर उठकर सिर्फ हिंदुत्व की भावना से देश हित में कार्य करने चाहिए जिस प्रकार आज देश के हालात हैं, धर्मेंद्र नन्दा ने बताया कि सैनिक ही इस देश को बचा सकते है हमारे सैनिक सिर्फ सीमा पर ही नही डटे रहते बल्कि देश मे कोई भी आपदा आने पर जैसे बाड़, भूकंप, इत्यादि त्रसदियों मे भी लोगोँ की जान बचाने मे लगे रहते हैं, इस मौके पर आज जिस प्रकार से कलकत्ता की नर्स , बांग्लादेश के हिंदुओ पर अत्याचार जैसे मुद्दों पर भी गहन चर्चा की गई, राष्ट्रीय सैनिक संस्था के अध्यक्ष वीर चक्र प्राप्त कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी ने कहा कि हमे गुड मॉर्निंग, नमस्ते, इत्यादि ना बोल कर आपसी अभिवादन मे जय हिन्द बोलना चाहिए और दुष्टों का सामाजिक बहिष्कार और शस्त्र उठाने की प्रतिज्ञा जैसे मुद्दों पर गहन चिंतन किया गया , राष्ट्रीय सेवा समर्पण की महिलाओं ने कर्नल त्यागी जी स्क्वाड्रन लीडर नरेंद्र उनियाल , बी एस ए के डिप्टी कमांडेंट वीरेंद्र अहलावत , गौरव सेनानी आर के उपाध्याय को राखी बांधी | राखी बांधना तो सांकेतिक था मुख्य उदेश्य था भारत की वर्तमान समस्याओ के समाधान के लिए आवाज उठाना |
सभी महिलाओ ने अपने अपने शब्दों मे बताया की हम तो शहीद सैनिकों का श्राद्ध भी मनाते है क्योंकि हमारा अस्तित्व उन्ही की वजह से बचा हुआ है | उन्होंने कहा की देश की सुरक्षा करना तो एक बात है परंतु आपदाओ को नियंत्रण करने के लिए भी सेना को बुलाया जाता है | तो क्यों न कहे की अब इस देश को केवल सैनिक ही बचा सकते है |
कर्नल त्यागी ने कहा की हमारे देश मे अभिव्यक्ति की आजादी और सहनशीलता इस कदर बढ़ चुकी है की हम उन्हे भी खुला घूमने का अवसर दे रहे है जो कहते है की भारतीय सेना पाकिस्तान के आतंकियों से मिली हुई है या जो ये कहते है की तवांग मे हिन्दुस्तानी सेना पिटकर आ गई | इस पर कार्यवाही होनी चाहिए |
स्क्वाड्रन लीडर नरेंद्र उनियाल एवं अन्य पूर्व सैनिकों ने कहा की हिंदुस्तान मे बैठकर जो ये कहे की पाकिस्तान ने चूड़िया नहीं पहन रखी या चीन की हुकूमत हिंदुस्तान मे आ जाए तो अच्छा है | ऐसे मेंबर ऑफ पर्लियामेंट को तो सरे आम दण्डः दिया जाना चाहिए |
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा समर्पण नोएडा के महामंत्री विजय श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष आशा पोद्दार ,मधु चौधरी, कोषाध्यक्ष निमिषा नेगी ,मंत्री उषा थापा, ममता पांडे , साइमा चौधरी , वंदना दिवेदि , मधु सिंह , इंदु यादव , गुड़िया भदौरिया ,
राष्ट्रीय सेवा समर्पण की इन सभी बहनों ने फौजी भाइयों को राखी बांधी इसके उपरांत सभी भाइयों को राष्ट्रीय सेवा समर्पण की ट्रॉफी सम्मान स्वरूप प्रदान की गई इसके सम्मान में राष्ट्रीय सैनिक संस्थान की तरफ से नोएडा से आए राष्ट्रीय सेवा समर्पण की पूरी टीम को उपहार सवरूप गमले मे तुलसी पौधा दिया गया इसके उपरांत
एक हाथ मे तुलसा का पौधा और एक हाथ मे तिरंगा ले कर सभी ने ने निम्नलिखित शपथ ली :
1. सार्वजनिक स्थानों पर आपसी अभिवादन मे जय हिन्द बोलेंगे और जय हिन्द ही बुलवाएंगे
2. अपने आस पास के बेईमान और देश के दुशमन लोगों का सामूहिक स्तर पर थूक कर सामाजिक बहिष्कार करेंगे
3. कलकत्ता मे महिला नर्स के रेप और हत्या मामले मे परिवार को न्याय मिलने तक आंदोलन जारी रखेंगे
4. बांग्लादेश मे हिन्दुओ पर हुए अत्याचार को देखते हुए अब हम स्वयं शस्त्र उठाकर अपनी रक्षा करेंगे |