प्रकृति ईश्वर का वरदान है और इसे हरा-भरा बनाए रखना मनुष्य का परम कर्तव्य है जिला मंत्री राजेश तिवारी
प्रयागराज। प्रकृति ईश्वर का वरदान है और इसे हरा-भरा बनाए रखना मनुष्य का परम कर्तव्य है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने वरिष्ठ समाजसेवी छविनाथ तिवारी एवं आभा ट्रेवल्स के प्रोपराइटर विपिन द्विवेदी से उनके निज आभा ट्रेवल्स संस्थान ड्रामण्ड गंज मिर्जापुर-प्रयागराज के बॉर्डर पर कही।ज्ञातव्य कराते चले कि जिला मंत्री का वरिष्ठ समाजसेवी श्री तिवारी एवं आभा ट्रेवल्स प्रोपराइटर श्री द्विवेदी से बहुत ही पुराने मैत्रिक सम्बन्ध हैं और ड्रमाण्डगंज का परिदृश्य पहाड़ों से घिरा हुआ बहुत ही रमणीक एवं मनोहारी स्थल है।जिला मंत्री ने अवगत कराया कि वे अपने एक सम्वर्गीय साथी के यहाँ निमंत्रण में कोरांव आये थे।सर्वप्रथम उन्होनें हाटा बाजार,बेलन-बरौंधा में अपने स्नेहीजनों से मुलाकात करते हुए ड्रामण्ड गंज पहुँचे थे।जिला मंत्री ने स्पष्ट किया ड्रामण्ड गंज में वरिष्ठ समाजसेवी श्री तिवारी एवं आभा ट्रेवल्स संस्थान के प्रोपराइटर श्री द्विवेदी जी के साथ चाय-नाश्ता कर काफी हास्य-व्यंगात्मक एवं शिष्टाचार एवं भाईचारायुक्त बाते हुई इसके उपरान्त पहाड़ पर चढ़कर संकट-मोचन हनुमान जी दर्शन किये एवं हनुमान जी से यह प्रार्थना कि हमसभी साथियों के बीच निरन्तर खुशियाँ बनी रहे।इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी पं०शेषमणि शुक्ला, वरिष्ठ समाजसेवी एवं संघ खण्ड कार्यवाह मेजा विंध्यवासिनी यादव,शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय, शिक्षाविद जोखूलाल पटेल एवं रवि भारतीय सहित आस-पास बहुतायत लोग मौजूद रहे।