भीमपुर में रास्ते के विवाद को कोतवाल रोहित मिश्रा अपने विवेक से कराया समाप्त

Video News

भीमपुर में रास्ते के विवाद को कोतवाल रोहित मिश्रा अपने विवेक से कराया समाप्त

कोतवाल ने समझते हुए कहा थाना आदालत से समय और पैसा ही होगा बर्बाद आपसी रजामंदी से होगा निदान दोनों पक्ष हो गए राजी।

जौनपुर ब्यूरो,, सुनील मिश्रा

जौनपुर। जिले के बदलापुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रोहित मिश्रा ने लम्बे समय से चले आ रहे दो भाई के बीच रास्ते के विवाद को अपने विवेक का प्रयोग कर दोनों की सहमति से समाप्त कराया। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के भीमपुर गांव में एक पक्ष ब्रिजेश शर्मा एवं दुसरे पक्ष संजय शर्मा पुत्रगण पुजारी का रास्ते का विवाद लम्बे समय से चला आरहा था जिस बात की सिकायती पत्र संबंधित अधिकारियों को दिया पर मामले में कुछ निदान नहीं हुआ। एक पक्ष ने उक्त की सिकायती पत्र कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रोहित मिश्रा को दिया और मामले को निस्तारण करने का आग्रह किया। जिस पर कोतवाल ने टीम भेज कर स्थित का जायजा लिया फिर दोनों पक्षों को बुलाकर समझाते हुए कहा मुकदमा, थाना, आदालत, करने और समय और पैसा बर्वाद करने से अच्छा है कि दोनों भाई हो नरम गरम से समझौता करलो इस में दोनों का फायदा है। दोनों पक्ष कोतवाल की बात समझे और समझौते पर राजी भी हो गए। जिसके बाद कोतवाल द्वारा मौके पर पुलिस भेज कर दोनों का बराबर सेयर करवा कर रास्ते को दोनों के लिए सार्वजनिक उपयोग की रजामन्दी करवा कर मामला समाप्त करवा दिया गया। लम्बे समय के विवाद को कोतवाल के विवेक ने एक झटके में दूर करवा देने से क्षेत्रीय लोग प्रशंसा करते देखे गए तो दोनों पक्षों में समस्या निदान की भरपूर खुशी देखी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *