तेरह वर्षों से लगातार नवरत्न सम्मान व देवी जागरण का कार्यक्रम गालापुर में चल रहा हैं
सूरज गुप्ता
डुमरियागंज/सिद्धार्थनगर।
धर्म रक्षा मंच के मुख्य संरक्षक व पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि विगत तेरह वर्षों से गालापुर महाकली माई के स्थान पर नवरत्न सम्मान समारोह, देवी जागरण व प्रसाद वितरण का कार्यक्रम अनवरत चल रहा हैं। दो वर्ष पूर्व चैत्र नवरात्रि के सप्तमी को दीपोत्सव कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें इक्कावन हजार दीपकों के लक्ष्य के सापेक्ष एक लाख ग्यारह हजार से अधिक दीपों का दीपदान कर दीपोत्सव मनाया गया था। वही पिछले वर्ष शारदीय नवरात्रि के पंचमी के दिन दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ था, जिसमें श्रद्धालुओं द्वारा सवा लाख देशी घी के दीपकों के सापेक्ष सवा तीन लाख देशी घी के दीपकों को जलाकर दीपोत्सव मनाया गया था। जिसमें दिल्ली से आई स्टार रिकार्ड बुक आफ इंटरनेशनल, गोल्ड स्टार बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड व इंपीरियर बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम द्वारा 3 लाख 27 हजार 764 देशी घी से जले दीपकों का रिकार्ड दर्ज कर प्रमाण पत्र जारी कर भेजवाया गया था।