नेहरू युवा केंद्र दतिया ने मनाया योग दिवस बच्चों ने योगाभ्यास कर बनाई शानदार चित्रकला
भारतीय योग पद्धति को पूरे विश्व ने अपनाया इसलिए करो योग रहो निरोग -आकांक्षा रावत शिक्षिका
स्वस्थ जीवन के लिए योग अति आवश्यक- जयराम पटवा योग आचार्य
दतिया आज नेहरू युवा केंद्र संगठन युवा कार्यक्रम एव खेल मंत्रालय भारत सरकार दतिया के जिला युवा अधिकारी कपिल सेन के दिशा निर्देशन में विवेकानंद नेहरू युवा मंडल नवांकुर संस्था के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 ठंडी सड़क के ग्रामीण युवा केंद्र पर आयोजित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षिका आकांक्षा रावत उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता योग गुरु आचार्य जय राम पटवा ने की जबकि विशेष अथिति के रूप में शारदा हाई स्कूल के डायरेक्टर सुनील सिंह कुशवाहा एवं एडवोकेट शहजाद खान उपस्थित रहे कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा स्वामी विवेकानंद जी सुभाषचंद्र बोस भगत सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई इस अवसर पर युवाओं को संबोधित करते हुए कार्यक्रम की मुख्य अतिथि शिक्षिका आकांक्षा रावत ने कहा के भारतीय योग पद्धति को पूरे विश्व ने अपनाया है इसलिए हम सभी को योगाभ्यास को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए स्वस्थ जीवन के लिए यह अति आवश्यक है करो योग रहो निरोग कार्यक्रम को योग आचार्य जय राम पटवा ने भी संबोधित करते हुए कहा के स्वस्थ जीवन के लिए योग अति आवश्यक है हमें प्रतिदिन एक घंटा योगाभ्यास अवश्य करना चाहिए हमारे योग पद्धति को पूरे विश्व ने अपनाया है इस अवसर पर मां सरस्वती ज्ञान मंदिर स्कूल मैं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों द्वारा हमारे योग पद्धति विषय पर शानदार चित्र बनाएं चित्रकला के सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान करें सम्मानित और योगाभ्यास करने वाले शिक्षक जयराम पटवा आकांक्षा रावत सुनील सिंह कुशवाह को नेहरु युवा केंद्र संगठन दारा सम्मानित किया इस अवसर पर संजय रावत युवा समन्वयक राकेश गायकवाड अनिल कुमार कार्यक्रम में विशेष सहयोग करने वाली नवांकुर संस्था स्वदेश ग्रामोत्थान समिति के अशोक शाक्य पीयूष राय आदिशक्ति युवा मंडल के सुबोध शर्मा सोनू शर्मा राजघाट संस्कृत संस्कृति प्रसार समिति अतुल चतुर्वेदी श्रेयस रावत अविनाश शर्मा राम लखन मोहित श्रीवास्तव अरविंद सिंह आदि लोग उपस्थित रहे