ना मैं पंडित हूँ,ना मैं ठाकुर हूँ,ना मैं जाट हूँ, ना मैं हिन्दू हूँ ,ना मैं मुसलमान हूँ,सबसे पहले मैं किसान हूँ-राष्ट्रीय अध्यक्ष तरुण शर्मा

Press Release

जनपद आगरा:-जिले के थाना खंदौली क्षेत्र के पोइया हाथरस रोड पर भारतीय किसान यूनियन स्वतंत्र के राष्ट्रीय पदाधिकारियों का डॉ रिंकू सिंह की टीम ने फूल माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया ।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय किसान यूनियन स्वतंत्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ तरुण शर्मा रहे।

राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ तरुण शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि ना मैं पंडित हूँ, ना ठाकुर हूँ ,ना जाट हूँ ,ना हिन्दू हूँ औऱ ना ही मुसलमान हूँ सबसे पहले मैं किसान हूँ और एक किसान का बेटा हूँ ।राजनीतिक पार्टियां सिर्फ रोटी सेकने का काम करती है जब चुनाव का समय होता है तो घर घर राजनीतिक पार्टियों के लोग दिखाई देते हैं लेकिन चुनाव के बाद कोई भी दिखाई नहीं देता हमारा संगठन कोई राजनीतिक संगठन नहीं है हमारा संगठन गरीब मजदूरों किसानों का संगठन है ।हमारा संगठन उद्देश्य है कि हर एक गरीब मजदूर किसान की समस्याओं को दूर करना और सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं को उन तक पहुंचाना और गरीब मजदूर किसानों के हितों पर काम करना ।अभी कुछ समय पहले कोल्ड स्टोरेज मालिकों ने बिना बताए आलू की बोरी पर चार्ज बढ़ा दिया है जिससे गरीब किसानों को काफी समस्याएं हो रही है इसके लिए हमारा संगठन प्रदेश भर के जिला मुख्यालय पर जिला उद्यान अधिकारी को 6 फरवरी को ज्ञापन देगा ।

प्रदेश प्रभारी सुनील कुमार समाजसेवी ने कार्यक्रम दौरान कहा कि हमारे देश में चौथा स्तम्भ कहे जाने वाले पत्रकार बन्धुओ के लिए प्रधानमंत्री के नाम से प्रदेश भर में जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया जाएगा जिसमें मुख्य मांगे यह होगी ।
पत्रकारों के लिए सुरक्षा बीमा होना चाहिए,पत्रकार जो कवरेज के लिए जाता है उसका टोल फ्री होना चाहिए ,पत्रकारों के लिए परिवार सहित आयुष्मान कार्ड बनाए जाए ,पत्रकारों पर जो पुलिस के द्वारा खबर को लेकर झूठे मुकदमे लगाए जाए उस पर रोक लगनी चाहिए ।

इस दौरान मुख्य रूप से भारतीय किसान यूनियन स्वतंत्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ तरुण शर्मा,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश शर्मा,राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप शुक्ला,प्रदेश उपाध्यक्ष इंद्र दत्त गौतम,प्रदेश प्रवक्ता विश्वकांत मिश्रा,प्रदेश प्रभारी सुनील कुमार समाजसेवी,प्रदेश सचिव आशीष कुमार,गुलशन सिंह,रत्न चौहान उर्फ रॉकी,बच्चू यादव ,हरिओम सिंह,दीपक त्यागी,विराट सागर,अंजना,रश्मि,रामनारायण कुशवाह,मानवेन्द्र सिंह,डॉ रिंकू सिंह,श्याम सिंह प्रधान,राकेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *