नोएडा आपके द्वार बैठक का आयोजन किया गया
नोएडा: भारतीय किसान यूनियन द्वारा आयोजित ग्राम सलारपुर में आईएएस अधिकारी लोकेश एम सीईओ नोएडा प्राधिकरण की अध्यक्षता में नोएडा आपके द्वार बैठक का आयोजन किया गया जिसका संचालक जिला अध्यक्ष अशोक भाटी ने किया जिसमें मुख्य रूप से आईएएस अधिकारी लोकेश एम, सीईओ नोएडा प्राधिकरण आईएएस अधिकारी संजय खत्री एसीईओ नोएडा प्राधिकरण क्रांति शेखर ओएसडी सीडीओ जनार्दन सिंह एसडीएम दादरी अनुज नेहरा डीजीएम स्वास्थ्य एसपी सिंह डीजीएम विद्युत विभाग राजेश कुमार जीएम सिविल विजय रावल जीएम जल सीवर आरपी सिंह एसएम अनिल मोरल एसएम सत्येंद्र गिरी एसएम स्वास्थ्य आरके शर्मा एसएम विद्युत प्रदीप कुमार मुख्य चिकित्सा अधिकारी गौतम बुद्ध नगर एसीपी प्रवीण सिंह अन्य संबंधित अधिकारी सहित भारतीय किसान यूनियन से राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सुभाष चौधरी एनसीआर अध्यक्ष परविंदर अवाना जिला अध्यक्ष अशोक भाटी जोगिंदर भड़ाना सिंहराज गुर्जर अनिल अवाना ग्राम सलारपुर से जलकेश बाबूजी सुखबीर प्रधान सुभाष नेताजी सिंहराज गुर्जर जयराज भाटी विजेंद्र भड़ाना योगेश भाटी अरुण भाटी सोमेश भारद्वाज अन्य सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे
ग्राम की संबंधित समस्याओं से जिला अध्यक्ष अशोक भाटी ने अधिकारियों को अवगत कराकर ज्ञापन सौपा ग्राम वासियों की मांगे किस प्रकार हैं
1, ग्राम सलारपुर खादर एक घनी आबादी प्रसिद्ध ग्राम है जहां पर लगभग 5 लाख लोग वास करते हैं जिसके अंतर्गत बारात घर न होने की वजह से विवाह शादियां मांगलिक कार्यक्रम या अन्य कार्यक्रमों के लिए गांव से बाहर जाकर कार्यक्रम करने पड़ते हैं ग्राम में सभी प्रकार के लोग रहते हैं जिनके लिए बाहर मंडपों में शादी करना भी महंगा पड़ता है जिस वजह से ग्राम वासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ग्राम वासियों की असुविधा को देखते हुए बारात घर के निर्माण की व्यवस्था की जाए
2, ग्राम सलारपुर एक घनी आबादी प्रसिद्ध ग्राम है जिसके अंतर्गत कई बार किन्ही तरह की व्यापक स्थितियों के समाधान हेतु ग्रामीण आचार विचार ग्रामीण लोगों द्वारा किया जाना होता है जिसके लिए पंचायत घर की व्यवस्था कर दी जाए
3, गेट नंबर 1 और गेट नंबर 2 जोकि ग्राम के मुख्य मार्ग हैं नोएडा की स्थापना के बाद डली सीवर लाइन डैमेज हो गई है जिसकी वजह से आए दिन सीवरों का ओवरफ्लो चलता रहता है स्कूल जाने वाले बच्चों को और सभी ग्रामीणों को निकलने में परेशानी होती है कृपया इनको चेंज कर दिया जाए
4, संपूर्ण ग्राम में एक घर में भी जल विभाग द्वारा पानी की सप्लाई नहीं है और यहां का पानी खराब हो गया है जिसको पीकर कई घरों में बच्चे और वृद्ध बीमार होते रहते हैं कृपया करके पूरे गांव में जल की सप्लाई तुरंत शुरू कर दी जाए
5, दादरी रोड पर फ्लाईओवर ब्रिज का काम चलने की वजह से हमारे ग्राम की पटरी पर ज्यादा आवागमन हो रहा है सेक्टर 101 मेट्रो स्टेशन से भंगेल पुल तक ग्राम की तरफ जो रोड पटरी है वह पूरी तरह से खत्म हो चुका है जिसमें जगह-जगह गड्ढे पड़ने की वजह से पानी भरा रहता है आए दिन यहां पर एक्सीडेंट होते रहते हैं जिसकी वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है कृपया इसका पुनः है नवनिर्माण कराया जाए
6, लाखों की आबादी होने के बावजूद भी हमारे गांव में स्वास्थ्य केंद्र, ओपन जिम, क्रीडा स्थल या बच्चों के खेलकूद के लिए पार्क आदि नहीं है बच्चों के भविष्य को देखते हुए सेक्टर की तर्ज पर ग्राम में विकास किया जाए मूलभूत सुविधाओं से ग्राम वासियों को वंचित न रखा जाए
7, तीसरा मेंन रास्ता जो कि लगभग 50 वर्ष पुरानी आबादी के बीचो-बीच पड़ता है यहां पर रहने वाले लोग नरकीय जीवन जी रहे हैं नोएडा शहर जैसे हाइटेक सिटी होने के बावजूद ग्राम वासियों की यह दुर्दशा है जिसकी सूचना ज्ञापन के माध्यम से जल सीवर विभाग को भी कई बार दी गई है एसीईओ, ओएसडी सहित अन्य संबंधित अधिकारियों द्वारा सर्वे भी करा दिया है नवाब भाटी जय सिंह से नब्बू फौजी परशादी तक एवं माता मंदिर प्रेमसिंह भाटी से उमेश फौजी तक तत्काल सीवर लाइन डलवाने का कष्ट करें अन्य जगहों पर भी सर्वे कर कार्रवाई करें
8, मेट्रो स्टेशन 81 सलारपुर एवं भंगेल पुल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है यहां से गिरकर कई लोगों की मौत भी हो चुकी है चौड़ाई कम होने की वजह से सुबह और शाम घंटे जाम की स्थिति बनी रहती है बच्चे स्कूल टाइम से नहीं पहुंच पाते और बीमार को भी अस्पताल पहुंचने में परेशानी होती है कृपया इनका पुनः नवनिर्माण में देरी न की जाए
9, गांव में दिशा सूचक बोर्ड लगे एवं जीटी रोड दादरी पर ग्राम के मेंन रास्तों पर कटो को बंद ने किया जाए