बाइक में खत्म हुआ पेट्रोल, चलने लगे पैदल, पंप के पास पहुँचते ही पीछे से दूसरे बाइक ने मारी ठोकर, हुई मौत
राहुल कुमार प्रियदर्शी(बिहार)
लौकही!मधुबनी जिला के अंधरामठ थाना क्षेत्र अंतर्गत महादेवमंठ स्थित पेट्रोल पंप के समीप सोमवार की देर शाम पेट्रोल भरवाने पैदल जा रहे एक व्यक्ति को एक तेज रफ्तार बाइक ने पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं घायल व्यक्ति को उपचार हेतु स्थानीय ग्रामीणों द्वारा आनन-फानन में फुलपरास सीएचसी भेजा गया। जहां रास्ते में ही घायल व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। फुलपरास सीएचसी पंहुचते ही चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृत की खबर से मृतक के परिजनों में चीख-पुकार मच गया। जिसे देखने के लिए अस्पताल में लोगों का तांता लग गया। फुलपरास पुलिस द्वारा शव का पंचनामा व फर्द बयान दर्ज कर उसे पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया। मृतक की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के धरहरा निवासी प्रमोद गोईत के 30 वर्षीय पुत्र रितेश गोईत के रूप में हुई है। जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पंहुची पुलिस ने दोनों दुर्घटनाग्रस्त बाइक एवं पियक्कड़ बाइक सवार को अपने कब्जे में ले लिया है। जानकारी देते हुए स्थानीय ग्रामीण ओम प्रकाश यादव ने बताया मृतक व्यक्ति द्वारा बाइक में तेल खत्म होने पर बाइक को पैदल पेट्रोल पंप ले जा रहा था कि तभी पीछे से तेज रफ्तार बाइक सवार महादेवमंठ के रामानंद ने जबरदस्त टक्कर मार दी। और खुद भी घायल हो गया। वहीं मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद पंहुची शव का परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया है। हालांकि इस संबंध में खबर संकलन तक पिड़ित के तरफ से अंधरामठ थाना में किसी भी तरह का प्राथमिकी दर्ज नहीं दिया जा सका है।