हिंडन डूब क्षेत्र में भूमाफिया सक्रिय ,हो रहे हैं अवैध कब्जे
अवैध कॉलोनी काटने वालों का जारी है मास्टर प्लान
कॉलोनी काटने से पहले भूमाफियाओं की भ्रष्ट अधिकारियों से होती है दुआ सलाम
हिंडन नदी की छाती पर लगातार हो रहे हैं अवैध निर्माण ,जिम्मेदार मौन
यहां किसान भी निभा रहे हैं भूमाफियाओं की भूमिका
नोएडा:-हिंडन नदी का किनारा अब भूमाफियाओं के कब्जे में है। डूब क्षेत्र में नियमों के खिलाफ जमकर अतिक्रमण किया गया है। प्राधिकरण ने इसके खिलाफ कई बार कार्रवाई की, लेकिन कुछ समय बाद भूमाफिया फिर सक्रिय हो गए।
हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में भूमाफिया धुंआधार जमीन को काट रहे हैं लगातार अवैध कॉलोनियां बनती हुई जा रही है ।इससे नदी का डूब क्षेत्र बिल्कुल सिकुड़ गया है नदी की धारा का क्षेत्र में भी अवैध निर्माण के चलते कम हो गया है ।नदी के डूब क्षेत्र में जमकर रजिस्ट्री हुई हैं इस लूट में भूमाफियाओं को हिंडन का दर्द दिखाई नहीं दिया ।भूमाफियाओं ने नदी को पूरी तरह से छोटा कर दिया है रुपयों की हवस ने अधिकारियों को भी अंधा बना दिया है ।हिंडन के आसपास की हरियाली पूरी तरह से खत्म हो गई है नदी के सिस्टम पर अवैध कब्जों ने ग्रहण लगा दिया है ।नदी के डूब क्षेत्र के साथ साथ नदी की मुख्य धारा के आसपास भी जमकर निर्माण हुए हैं ।सभी नियमों को ताक पर रखकर हिंडन की जलधारा को बांध दिया गया ।लेकिन भूमाफियाओं के साथ प्रशासन के भ्रष्ट अधिकारी भी मिले हुए हैं ।
अवैध कॉलोनी काटने वालों का मास्टर प्लान
अवैध कार्य करने वालों का दिमाग बहुत ही तेज होता है यह बहुत ही शातिर किस्म के व्यक्ति होते हैं हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में भूमाफिया कॉलोनी काटने के लिए अपना मास्टर प्लान तैयार करते हैं यह भूमाफिया किसानों से एक या दो बीघा जमीन लेते हैं और कॉलोनी काटना शुरू करते हैं ।यह भूमाफिया अपने शातिर दिमाग से जो जमीन ली हुई है उससे कई गुना अधिक जमीन पर कॉलोनी काट डालते हैं।कॉलोनी में प्लॉट लेने वालों को जो जमीन लेते हैं उसका बैनामा दिखा देते हैं लेकिन उस जमीन को तो भूमाफिया पहले से ही बेच चुके होते हैं ।बेचारा प्लॉट लेने वाला ग्राहक इनकी बातों में आ जाता है और जमीन ले लेता है इस प्रकार का मास्टर प्लान भूमाफियाओं का काफी समय से चलता हुआ आ रहा है ।इस ओर किसी भी अधिकारी का ध्यान नहीं है क्षेत्रीय लोग बताते हैं कि भूमाफियाओं की भ्रष्ट अधिकारियों से कॉलोनी काटने से पहले ही दुआ सलाम हो जाती है ।इस दुआ सलाम के कारण प्रशासनिक अधिकारी भी शांत होकर इनके मास्टर प्लान में साथ देते हैं ।
यहां किसान भी भूमाफियाओं की श्रेणी में
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हिंडन नदी के आसपास डूब क्षेत्र में किसान भी भूमाफियाओं की भूमिका पूरी तरह से निभा रहे हैं इन किसानों को भी किसी प्रकार का कोई डर भय नहीं है ।डूब क्षेत्र में जिस किसान के पास चार बीघा जमीन है उसने करीब 40 बीघा जमीन पर कब्जा कर रखा है ।जिस किसान के पास यहां 10 बीघा जमीन है उसने करीब 100 बीघा जमीन पर कब्जा कर रखा है ।इसी प्रकार यहां पर मौजूद जमीन पर अन्य किसानों ने भी कई गुना ज्यादा जमीन पर कब्जा कर रखा है ।जिसमें कुछ जमीन प्राधिकरण की सिंचाई विभाग की है और कुछ जमीन राजस्व विभाग व स्वंय प्राधिकरण की है ।लेकिन इनमें से कोई भी विभाग अपनी जमीन कब्जा मुक्त कराने के किए तैयार नहीं है ।यह एक दूसरे विभाग पर मामले को ट्रांसफर करते रहते हैं जिसका भरपूर फायदा भूमाफिया एंव भूमाफिया की श्रेणी में आने वाले किसान उठा रहे हैं ।
पुस्ता पार डूब क्षेत्र की जमीन भी भूमाफिया के चंगुल में
नोएडा प्राधिकरण के अधिकांश सर्किल की जमीन भूमाफियाओं के चंगुल में है जिसमें से ज्यादातर जमीन डूब क्षेत्र की भी है ।सबसे बड़ी बात यह है कि स्वंय प्राधिकरण के भ्रष्ट अधिकारी भूमाफियाओं से मिली भगत एंव दुआ सलाम कर अपनी ही जमीन पर कब्जा कराते हैं इस कारण सर्किल क्षेत्र में करोड़ों की जमीन पर अवैध कब्जे है ।ऐसा ही एक मामला सेक्टर 123 के सामने पुस्ता पार का है यहाँ दबंग भूमाफिया ने हिंडन नदी से पहले डूब क्षेत्र में कई बीघा जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है सैकड़ो डंपर मिट्टी डलवाकर जेसीबी मशीन लगाकर दिनदहाड़े जमीन को अपने चंगुल में कर लिया है ।खसरा संख्या 307 व 308 की अगर जल्द ही पैमाइश हो जाए तो करोड़ों की जमीन बच सकती है ।प्राधिकरण के भ्रष्ट अधिकारियों की मिलीभगत के कारण भूमाफिया दिन रात फल फूल रहे हैं ।
क्या है प्राधिकरण की गाइड लाइन
प्राधिकरण की गाइड लाइन के अनुसार डूब क्षेत्र में कोई भी स्थाई निर्माण नहीं किया जा सकता। साथ ही इन क्षेत्रों के आवंटन पर पूरी तरह से रोक लगी हुई है। यहां पर निर्माण करने वालों के खिलाफ जुर्माने के साथ कानूनी कार्रवाई का प्रावधान भी है।
जमीन को कब्जा मुक्त कराने को समाजसेवी ने उठाया वीडा
नोएडा के कुछ समाजसेवी हिंडन नदी के डूब क्षेत्र की जमीन को कब्जा मुक्त एंव भूमाफियाओं पर कार्यवाही को लेकर सीएम से लेकर उच्चाधिकारियों से कार्यवाही की मांग करेंगे ।एक समाजसेवी की मांग है कि डूब क्षेत्र की समस्त जमीन का सर्वे कराया जाए और खसरा खतौनी के अनुसार अन्य जमीन पर कब्जा है उस जमीन को कब्जा मुक्त कराया जाए ।अगर उच्चधिकारियों से बात नहीं बनती है तो समाजसेवी उच्च न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाएंगे और जमीन को हर हाल में कब्जा मुक्त कराएंगे ।