मायावती काट सकती हैं पूर्व सांसद बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला का टिकट,फिर कौन होगा प्रत्याशी

Politics

लखनऊ।उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं।इसी बीच सियासी गलियारों से एक बड़ी खबर सामने आई है।मिली जानकारी के मुताबिक जौनपुर से बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती पूर्व सांसद बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला का टिकट काट सकती हैं। बरहाल इसका क्या कारण है अभी सामने नहीं आया है। चर्चा है कि मायावती अब जौनपुर से किसी मुस्लिम को चुनावी मैदान में उतार सकती हैं।बता दें कि जौनपुर से भारतीय जनता पार्टी ने कृपाशंकर सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है। समाजवादी पार्टी ने बाबू सिंह कुशवाहा को चुनावी मैदान में उतारा है।जौनपुर में छठवें चरण में 25 मई को मतदान होगा।

गौरतलब है कि पूर्व सांसद बाहुबली धनंजय सिंह इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद बुधवार को बरेली जेल से रिहा हुए।जौनपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने बीते माह छह मार्च को धनंजय सिंह और उनके सहयोगी संतोष विक्रम को, नमामि गंगे परियोजना प्रबंधक अभिनव सिंघल के अपहरण और जबरन वसूली के साल 2020 के मामले में सात साल के कारावास की सजा सुनाई थी। धनंजय सिंह को जौनपुर जेल में रखा गया था और बाद में बरेली जेल में शिफ्ट कर दिया गया था।इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पिछली 27 अप्रैल को धनंजय सिंह को जमानत दे दी थी, लेकिन जिला अदालत द्वारा सुनाई गई सात साल के कारावास की सजा को निलंबित करने या स्थगित करने की उनकी याचिका को खारिज कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *