संत विवेकानंद के छात्र आशु यादव का IIT रुड़की में चयन

National Video News

संत विवेकानंद के छात्र आशु यादव का IIT रुड़की में चयन

प्रथम प्रयास में ही आशु यादव को मिली शानदार सफलता

रिपोर्ट – मोहिनी दीपचंद्र

इटावा। संत विवेकानन्द सीनियर सेकेंड्री पब्लिक स्कूल,आलमपुर हौज़,इटावा के मेधावी छात्र रहे आशु यादव ने अपनी स्कूल की पढ़ाई के साथ साथ JEE की तैयारी करते हुए अपने प्रथम प्रयास में ही कड़ी मेहनत और विद्यालय के अच्छे शैक्षिक मार्ग निर्देशन के साथ आईआईटी रुड़की जैसे देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थान में दाखिला लेकर अपने विद्यालय के साथ साथ जनपद इटावा का भी नाम रोशन किया है।
संत विवेकानंद के होनहार छात्र आशु यादव अलियापुर,भर्थना के निवासी है और स्व.उमेश चंद्र यादव
के छोटे पुत्र है। 2020 में पढ़ाई की दौरान अचानक से सर से पिता का साया उठने के बाद भी आशु के हौसले कम नहीं हुए और वे अपने सपने को पूरा करने में लगातार ही जुटे रहे और अंततः उनकी कड़ी मेहनत के बाद आखिरकार उन्हें शानदार सफलता मिल ही गई। कहते है न कि, प्रतिभा किसी भी परिचय की मोहताज नहीं होती वह अपना परिचय सही समय आने पर स्वयं ही दे देती है। कुछ ऐसे ही अपनी प्रतिभा का परिचय संस्था के मेधावी छात्र आशु यादव ने भी दिया है । आशु के बड़े भाई अंकित यादव भी एमपी पुलिस में तैनात है। आशु के प्रथम प्रयास में ही देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थान IIT रुड़की में चयन होने पर विद्यालय के शिक्षकों में हर्ष और खुशी का माहौल है। विद्यालय के प्रिंसिपल डॉ आनंद एवम एसएमजीआई, इटावा के चेयरमैन डॉ विवेक यादव ने आशु यादव को समस्त विद्यालय परिवार की ओर से प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
इस शुभ अवसर पर उन्होंने विद्यालय के अन्य सभी छात्र छात्राओं से अपील की कि, वे भी इसी तरह से कड़ी मेहनत करके विद्यालय और अपने परिवार का नाम अवश्य ही रोशन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *