झमाझम बारिश में भर भराकर गिरा मजदूर विधवा महिला का मकान

Video News

झमाझम बारिश में भर भराकर गिरा मजदूर विधवा महिला का मकान

हापुड़:सिंभावली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव मुरादपुर में झमाझम बारिश होने के चलते एक विधवा बेसहारा महिला का मकान भर भराकर गिर गया।
एक बड़ा हादसा टल गया।
आपको बता दें कि सिंभावली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव मुरादपुर में झमाझम बारिश होने के चलते एक मजदूर बेसहारा विधवा महिला मोमिना पत्नी स्वर्गीय अली मौहम्मद का कच्चा मकान भर भराकर गिर गया।
जिसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। वहीं घटना की सूचना पाकर तहसील प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई।
हल्का लेखपाल ने मकान का मौका मुआयना कर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है।
ग्राम प्रधान फराहीम का कहना है कि इस विधवा महिला के मकान बनवाने को लेकर कई बार पंचायत राज अधिकारियों को अवगत कराया गया है। लेकिन आज तक भी कोई सुनवाई नहीं की गई है। जबकि यह महिला मेहनत मजदूरी करके अपने बच्चों का भरण पोषण कर रही है।
एसडीएम साक्षी शर्मा का कहना है कि शासन द्वारा चलाई जा रही योजना का लाभ हर सभव दिलाया जाएगा टीम निरीक्ष निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *