भुल्लनपुर पीएसी में आयोजित अन्तरवाहिनी फुटबॉल प्रतियोगिता में 34वीं वाहिनी का रहा दबदबा
वाराणसी : 34वीं वाहिनी पीएसी भुल्लनपुर वाराणसी में प्रचलित चार दिवसीय 28वीं पीएसी पूर्वी जोन अंतर वाहिनी फुटबाल प्रतियोगिता-2024 के आज दूसरे दिन 34वीं वाहिनी पीएसी भुल्लनपुर वाराणसी का दबदबा रहा। आयोजन सचिव पंकज कुमार पांडेय ‘आईपीएस’ सेनानायक 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी के निर्देशन में चल रही इस प्रतियोगिता के दूसरे दिन सुबह का पहला मैच 34वीं वाहिनी भुल्लनपुर व 36वीं वाहिनी रामनगर के बीच खेला गया, जिसमें 34वीं वाहिनी की टीम ने धमाकेदार 02 गोल दागते हुए 36वीं वाहिनी को 2-0 से शिकस्त दी। वहीं 48वीं वाहिनी सोनभद्र व 42वीं वाहिनी नैनी के मध्य हुए मैच में 48वीं वाहिनी ने 3-0 से विजय प्राप्त करते हुए 42वीं वाहिनी को बाहर का रास्ता दिखाया। पूर्व संध्या पर चतुर्थ वाहिनी व 12वीं वाहिनी के मध्य हुई प्रतियोगिता में 12वीं वाहिनी ने 3-0 तथा 33वीं वाहिनी व 39वीं वाहिनी के मध्य हुई प्रतियोगिता में 39वीं वाहिनी ने 8-0 से धमाकेदार जीत हासिल किया। समूचे प्रतियोगिता के दौरान नरेश सिंह यादव सहायक सेनानायक, अजय प्रताप सिंह, शिविरपाल, दलनायक ब्रजेश राय, बदन यादव, सूबेदार मेजर मुन्नीलाल व वाहिनी के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण एवम् बड़ी संख्या में खेल प्रेमी व आमंत्रित अतिथिगण उपस्थित रहे।