कानपुर के ऐतिहासिक शिवाला के शिव मंदिर में गिरी बिजली,शिखर क्षतिग्रस्त
– आसपास के घरों में रखे टीवी और पंखे भी हुए खराब
मंगला आरती के दौरान हुई घटना से रोये भक्त
सुनील बाजपेई
कानपुरI यहां आज तड़के हुई बारिश के बाद शहर के प्राचीन मंदिरों में शुमार शिवाला स्थित कैलाश मंदिर पर आकाशीय बिजली गिरने से उसका शिखर क्षतिग्रस्त हो गया।
आज सुबह लगभग 6:10 पर हुई इस घटना में आसपास के घरों के पंखे और टीवी भी खराब हो गए। घटना से आसपास दहशत का भी माहौल हो रहा। इस दौरान मंगला आरती के लिए मौजूद भक्त भी रोने लगे।
मौके पर मौजूद पुजारी ने बताया कि सुबह 5 बजे मंगला आरती होती है। आरती के बाद सुबह भक्त आना शुरू हो जाते हैं। करीब सुबह 6.10 बजे बिजली गिरी। बिजली गिरने के बाद मंदिर के अंदर रखी लोहे की अलमारियों में भी करंट आ गया। हालांकि किसी भी भक्त को कोई नुकसान नहीं हुआ।
जानकारी के मुताबिक यहां किसी प्राचीन प्रतिष्ठित मंदिर में आकाशीय बिजली गिरने के लिए पहली घटना है। जिसे शुभ नहीं माना जा रहा है। वहीं मंदिर प्रशासन मंदिर के छतिग्रस्त हिस्से को ठीक करने के प्रयास में जुड़ गया है