डीएम,एसएसपी ने परीक्षा को नकलविहीन कराने और केंद्रो पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने आदि को लेकर दिए निर्देश
अरुण यादव(ब्यूरो चीफ)
(यूपी न्यूज एक्सप्रेस)
(जनपद:बुलंदशहर)
बुलन्दशहर:जनपद में 17 अगस्त 2024 दिन शनिवार को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती परीक्षा-2023 की सीधी भर्ती हेतु लिखित परीक्षा को सकुशल, शांतिपूर्ण ढंग से तथा सूचिता,पारदर्शिता से संपन्न कराए जाने के लिए डी.पी.एस. स्कूल के हॉल में परीक्षा से सम्बंधित अधिकारियो को भर्ती बोर्ड से प्राप्त पीपीटी के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया तथा शासन से प्राप्त दिशा निर्देश के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। आपको बता दें,इस अवसर पर डीएम चन्द्रप्रकाश सिंह व एसएसपी श्लोक कुमार सिंह द्वारा परीक्षा के संबंध में निर्देशित करते हुए परीक्षा को नकलविहीन संपन्न कराने के लिए कड़ी निगरानी रखने,सभी केंद्रो पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने,प्रश्न पत्र को सुरक्षित कोषागार में रखवाये जाने,कोषागार में भी सीसीटीवी कैमरा लगवाये जाने व सुरक्षा के तहत ही कोषागार से प्रश्न पत्र प्राप्त कर उन्हे सुरक्षित केंद्र पर पहुंचाये जाने संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये तथा परीक्षा में व्यवधान उत्पन्न करने वालो के विरुद्ध कठोर कार्यवाही,परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाई जाने,परीक्षा कक्ष में कोई भी प्रतिबंधित वस्तु ने लेकर जाने पाये,गेट पर ही अभ्यर्थियों की अच्छी प्रकार से जांच की जाए और इसके साथ ही सचल दल के द्वारा भी भ्रमणशील रहकर परीक्षा केंद्र पर चेकिंग की जाए संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। बताते चलें,इस अवसर पर एडीएम प्रशासन डा. प्रशांत कुमार,एडीएम वित्त राजस्व अभिषेक सिंह,एडीएम न्यायिक प्रियंका,एसपी देहात रोहित मिश्र सहित समस्त क्षेत्राधिकारी व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।