भारत के मा0 प्रधानमंत्री जी के जन्म दिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत जनसुनवाई हेतु ग्राम धूममानिकपुर में जन चौपाल का हुआ आयोजन
- जन चौपाल में माननीय विधान परिषद सदस्य श्रीचंद शर्मा एवं जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा रहे उपस्थित
- विभिन्न विभागों द्वारा अपने अपने विभागों से संबंधित सरकारी योजनाओं का प्रचार करते हुए जन सामान्य को किया लाभान्वित
गौतम बुद्ध नगर: भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत जनसुनवाई हेतु आज दादरी तहसील के ग्राम धूममानिकपुर में जन चौपाल का आयोजन किया गया। जन चौपाल का शुभारंभ मुख्य अतिथि माननीय विधान परिषद सदस्य श्रीचंद शर्मा एवं माननीय अध्यक्ष नगर पालिका परिषद दादरी गीता पंडित द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील शर्मा, उप जिलाधिकारी दादरी अनुज नेहरा, उपयुक्त उद्योग अनिल कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर धर्मवीर सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार, जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार तथा अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। जन चौपाल के दौरान सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभागों में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्राम वासियों को दी और उनको बताया कि किस प्रकार से आप इनका लाभ उठा सकते हैं।
इस अवसर पर माननीय विधान परिषद सदस्य श्रीचंद शर्मा द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि जन चौपाल का मुख्य उद्देश्य जन सामान्य को शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के विषय में जागरुक करते हुए उनको योजनाओं के लाभ से लाभान्वित करना है, ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सम्बन्धित विभागों के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का सीधा लाभ पहुंच सके और कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। उन्होंने बताया कि आज से सेवा पखवाडा का भी शुभारम्भ किया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य स्वच्छता में सार्वजनिक भागीदारी, जागरूकता और श्रमदान के माध्यम से संपूर्ण स्वच्छता तथा स्वच्छता लक्षित इकाई के अंतर्गत ब्लैक स्पॉट चिन्हीकरण व उनकी साफ सफाई करना एवं सफाई मित्र सुरक्षा शिविर के माध्यम से समस्त सफाई मित्रों की स्वास्थ्य जांच तथा विभिन्न सरकारी योजनाओं का उनका लाभ प्रदान करना है। इस अवसर पर माननीय विधान परिषद सदस्य श्रीचंद शर्मा एवं जिलाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से पात्र लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड भी वितरण किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा संबंधित विभाग में संचालित योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराते हुये उपस्थित अधिकारियों के संबंध में जनसामान्य को अवगत कराया और बताया कि किस तरह से आप लाभार्थी परक योजनाओं का लाभ संबंधित अधिकारियों के द्वारा उठा सकते हैं। आयोजित कार्यक्रम में कृृषि विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, खाद्य एवं रसद विभाग, पशुपालन विभाग, सहकारिता विभाग, राजस्व विभाग, समाज कल्याण विभाग आदि विभागों के द्वारा उपस्थित आम नागरिकों को योजनाओं के संबंध में जानकारी देते हुए योजनाओं के लाभ से लाभान्वित करने के उद्देश्य से आवेदन प्राप्त किए गए। इस अवसर पर लाभार्थियों द्वारा अपने-अपने विचार एवं अनुभव भी साझा किये गये। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से किसानों, विद्यार्थियों, महिलाओं सहित बड़ी संख्या में लाभार्थी और स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे।