मसौधा और फैजाबाद समिति के सभी डायरेक्टर चुने गए निर्विरोध, एक पद के लिए होगा मतदान

Video News

मसौधा और फैजाबाद समिति के सभी डायरेक्टर चुने गए निर्विरोध, एक पद के लिए होगा मतदान

नामांकन पत्र वापसी के बाद चुनाव की तस्वीर

अयोध्या: सौधा और फैजाबाद समिति के सभी डायरेक्टर चुने गए निर्विरोध, एक पद के लिए होगा मतदान - Amrit Vichar

अयोध्या। नामांकन पत्रों की वापसी के बाद जिले की फैजाबाद और मसौधा गन्ना समिति के सभी डायरेक्टर निर्विरोध चुने लिए गए। गनौली समिति के 11 में से 10 डायरेक्टर निर्विरोध चुने गए। एक पद के लिए मतदान कराया जाएगा।सोमवार को समिति के प्रबंध समिति के डायरेक्टर पद के लिए दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की वापसी थी।
प्रत्येक समिति में कई पदों के लिए मतदान की नौबत बन गई थी लेकिन चैयरमैन पद के दावेदारों ने मशक्कत की। कई प्रत्याशियों के नामांकन पत्र की वापसी कराई।इसके बाद पूरे चुनाव की तस्वीर बदल गई। मसौधा समिति के सचिव तुलसी राम यादव के मुताबिक सभी 11 पदों पर डायरेक्टरों का निर्वाचन निर्विरोध हो गया।
फैजाबाद समिति के सचिव अशोक वर्मा ने बताया कि समिति के सभी 11 पदों के लिए एक-एक नामांकन पत्र दाखिल हुआ था। इसलिए सभी पदों पर निर्वाचन निर्विरोध रहा। गनौली के सचिव अनिल कुमार ने बताया कि 11 में से 10 पदों पर निर्वाचन निर्विरोध हो गया। केवल एक पद के लिए मतदान कराया जाएगा। मतदान 16 अक्टूबर को होगा।

डायरेक्टर पद के लिए दो भाई आमने-सामने

सहकारी गन्ना विकास समिति के एक मात्र अख्तियारपुर वार्ड से डायरेक्टर पद के लिए वोट डाले जाएंगे। सचिव अनिल कुमार ने बताया कि यहां से चुनाव लड़ रहे चार में से एक प्रत्याशी ने सोमवार को अपना नाम वापस ले लिया। अब तीन प्रत्याशी डा. मुस्लिम, असलम और अमृत लाल चुनाव मैदान में हैं। डा. मुस्लिम और असलम दोनों भाई प्रत्याशी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *