फिर ठप हुई जनरल सर्जरी, ओपीडी में भी खाली रही चिकित्सक की कुर्सी, आर्थो सर्जन ने की रश्म अदायमी

Video News

फिर ठप हुई जनरल सर्जरी, ओपीडी में भी खाली रही चिकित्सक की कुर्सी, आर्थो सर्जन ने की रश्म अदायमी

एक थे छुट्टी पर दूसरे भी गए, मरीज परेशान, आर्थो सर्जन ने की रश्म अदायमी

अयोध्या। जिला अस्पताल में सोमवार को फिर से जनरल सर्जरी ठप पड़ गई। सर्जरी के चिकित्सकों के न रहने के कारण ओपीडी भी प्रभािवत हुई। हालांकि अस्पताल प्रशासन की ओर से ओपीडी में ऑर्थो सर्जन की ड्यूटी लगाई गई थी, लेकिन वह बीच-बीच में कुर्सी से गायब हो जा रहे थे। ऑपरेशन ठप होने और ओपीडी में चिकित्सक के समय पर न बैठे होने से दूर-दराज से आए मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जिला अस्पताल में रोजाना पांच से छह जनरल सर्जरी होती है। इधर, 15 दिन से एक चिकित्सक होने के कारण जनरल सर्जरी प्रभावित हो रही थी।
ऑपरेशन की संख्या भी घट गई थी। क्योंकि सर्जन डॉ. बीपी सिंह 15 दिन की छुट्टी पर चल रहे हैं। दूसरे चिकित्सक डॉ.एके सिन्हा ही ओपीडी और ओटी संभाल रहे थे। इसके अलावा राउंड भी कर रहे थे। अब पता चल रहा है कि डॉ. एके सिन्हा भी छुट्टी पर चले गए हैं। इसलिए ओपीडी संभालने की जिम्मेदारी पूर्व सीएमएस व आर्थों रोग विशेषज्ञ डॉ. सीबीएन त्रिपाठी को दी गई थी। वह सुबह ओपीडी में गए, लेकिन बीच-बीच में कुर्सी से गायब हो जाते थे। इस दौरान मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

डॉ. ए अहमद खान के जाने के बाद से बढ़ी परेशानी

जिला अस्पताल में कार्यरत रहे डॉ. ए अहमद खान की कुछ दिन पहले संविदा समाप्त हो गई थी। उसके बाद उन्हें अस्पताल छोड़ना पड़ा। सीएमएस के अनुसार उनके खिलाफ आईजीआरएस पोर्टल पर लगातार शिकायतें आ रही थीं। इसलिए अस्पताल प्रशासन की तरफ से उनकी संविदा बढ़ाने के लिए पैरवी नहीं की गई थी। उनके जाने के बाद अब सिर्फ दो सर्जन ही रह गए हैं। उनमें एक िचकित्सक पहले से ही छुट्टी पर हैं। दूसरे एके सिन्हा भी छुट्टी पर चले गए हैं।
हमारे पास सर्जन चिकित्सकों की कमी है। शासन को भी अवगत कराया गया है। डॉ. सिन्हा के छुट्टी पर जाने के कारण सोमवार को ओपीडी देखने का जिम्मा आर्थो सर्जन डॉ. सीबीएन त्रिपाठी को दिया गया था… डॉ. उत्तम कुमार, सीएमएस, जिला चिकित्सालय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *