थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त सूचना के आधार पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए आत्महत्या करने संबंधी पोस्ट डालने वाले युवक की जान बचाई गयी
ग्रेटर नोएडा। सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक युवक द्वारा सुसाइड करने सम्बन्धी सूचना पोस्ट की गई थी जिसकी सूचना प्राप्त होने पर सोशल मीडिया सेल कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर द्वारा तत्काल सम्बन्धित थाना प्रभारी सूरजपुर को जानकारी दी गयी। सूरजपुर पुलिस द्वारा तत्काल इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस से जानकारी करने पर युवक की लोकेशन प्राप्त की गयी तथा उक्त लोकेशन पर अविलंब पंहुचकर युवक खोज निकाला और प्रभारी निरीक्षक सूरजपुर द्वारा उक्त युवक से बातचीत करते हुये उसकी मानसिक स्थिति के अनुसार वार्ता कर काउंसलिंग की गई। युवक द्वारा बताया गया कि उसने मानसिक रूप से परेशान होकर इंस्टाग्राम पर आत्महत्या करने संबंधी पोस्ट डाल दी गयी थी। पुलिस द्वारा युवक से वार्ता करते हुए समझाने पर युवक की मानसिक स्थिति शांत हुई और उसने भविष्य में इस प्रकार की कोई घटना कारित न करने का आश्वासन दिया। थाना प्रभारी सूरजपुर द्वारा युवक के परिजनों से भी फोन पर वार्तालाप करते हुए उनको युवक की मानसिक स्थिति से अवगया कराया गया है। जिसपर सूरजपुर पुलिस की तत्परता पर युवक के परिजनों द्वारा पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।