दशम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर, रिजर्व पुलिस लाईन्स, सूरजपुर कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की हरित वाटिका प्रांगण में योग दिवस का आयोजन
गौतमबुद्धनगर कल दिनांक 21.06.2024 को दशम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर, रिजर्व पुलिस लाईन्स, सूरजपुर कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की हरित वाटिका प्रांगण में योग दिवस का आयोजन प्रातः 06ः00 बजे से किया गया जिसे मोक्षायतन योग संस्थान की संस्थापक आचार्या श्रीमति प्रतिष्ठा. निदेशक श्री धीरज प्रशिक्षक वैभव जैन एवं प्रशिक्षक राम कौशल के निर्देशन में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में नियुक्त पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारीगणों को योग एवं प्राणायाम कराते हुए उससे होने वाले लाभ एवं बीमारियों के निराकरण से अवगत कराते हुए नियमित रूप से योग किये जाने हेतु प्रेरित किया गया तथा सभी पुलिस अधिकारियो/कर्मचारीगणों से आग्रह किया गया कि योग को प्रत्येक दिवस अपनी दिनचर्या में पूर्ण मनोयोग से शामिल कर स्वस्थ शरीर एवं मनोबल से अपने दैनिक कर्तव्यों का भली प्रकार से निर्वहन करें।
दशम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर से अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय गौतमबुद्धनगर श्री बबलू कुमार, अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था गौतमबुद्धनगर श्री शिवहरी मीणा, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय, श्री रविशंकर निम, पुलिस उपायुक्त यातायात श्री अनिल कुमार, पुलिस उपायुक्त नोएडा श्री विद्या सागर मिश्रा, पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल नोएडा श्रीमती सुनिति, पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा श्री साद मियां खान, अपर पुलिस उपायुक्त नोएडा श्री मनीष कुमार मिश्र, अपर पुलिस उपायुक्त अपराध/स्टाफ ऑफिसर श्री शक्ति मोहन अवस्थी, अपर पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा सुश्री प्रीति यादव, सहायक पुलिस आयुक्त लाईन श्री राजकुमार मिश्रा, सहायक पुलिस आयुक्त महिला सुरक्षा श्रीमति सैम्या सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त मुख्यालय श्री ब्रजेश कुमार गुप्ता एवं अन्य अधिकारीगण व प्रतिसार निरीक्षक प्रथम श्री सुरेश राय, प्रतिसार निरीक्षक द्वितीय श्री कृष्णवीर सिंह एवं समस्त शाखा प्रभारी निरीक्षक मय अधीनस्थ स्टॉफ तथा पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के लगभग 425 अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें। योगाभ्यास के समापन पश्चात सभी का धन्यवाद प्रस्तुत किया गया।
उक्त क्रम में दिनांक 15.06.2024 से 20.06.2024 तक प्रतिदिन पुलिस लाईन परेड ग्राउण्ड पर प्रातः 06.00 बजे से नियमित योग शिविर का आयोजन कराया गया, जिसमें प्रथम दिन सहायक पुलिस आयुक्त मुख्यालय श्री सूर्य कुमार की उपस्थिति में तथा अन्य दिन प्रतिसार निरीक्षक प्रथम एवं द्वितीय की मौजूदगी में योगाचार्या श्री प्रणय ,योगी श्री विक्रान्त एवं श्रीमती मुक्ता शर्मा द्वारा पुलिस लाईन आवासीय परिसर एवं पुलिस लाईन में नियुक्त अधिकारी / कर्मचारीगणों को योग शिविर में योगाभ्यास कराया गया । जिसमें प्रतिदिन लगभग 70-80 अधिकारी/कर्मचारियो द्वारा योग किया गया।