अखिलेश यादव जी के 51 वे जन्मदिवस के अवसर पर सेक्टर 119 के बारात घर में उनका जन्मदिवस पूर्व महानगर अध्यक्ष दीपक विग व पूर्व छात्र सभा अध्यक्ष व किसान नेता अतुल यादव के नेतृत्व में मनाया गया

Video News

अखिलेश यादव जी के 51 वे जन्मदिवस के अवसर पर सेक्टर 119 के बारात घर में उनका जन्मदिवस पूर्व महानगर अध्यक्ष दीपक विग व पूर्व छात्र सभा अध्यक्ष व किसान नेता अतुल यादव के नेतृत्व में मनाया गया

नोएडा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी के 51 वे जन्मदिवस के अवसर पर सेक्टर 119 के बारात घर में उनका जन्मदिवस पूर्व महानगर अध्यक्ष दीपक विग व पूर्व छात्र सभा अध्यक्ष व किसान नेता अतुल यादव के नेतृत्व में मनाया गया ।
इस अवसर पर भविष्य एनजीओ के अन्तर्गत जो ग़रीब बच्चे पढ़ने आते है उनको स्कूल बैग ,कॉपी ,पेन ,केक और खाना वितरित किया गया ।
इस अवसर पर वहाँ उपस्थित लोगो संबोधित करते हुए दीपक विग ने कहा अखिलेश जी को ईश्वर दीर्घायु दे अच्छा स्वस्थ दे और इतनी ऊर्जा दे ताकि वो समाजवादी पार्टी को 2027 में सत्ता में ला सके और पिछड़े दलित ग़रीब अगड़े अल्पसंख़्यक व आधी आबादी के विकास के लिए काम कर सके
इसी कड़ी में अतुल यादव ने कहा अखिलेश यादव जी आने वाले समय में समाजवादी पार्टी को अपने मार्गदर्शन व नेतृत्व में नई उचाई पर लाए और उत्तर प्रदेश के साथ साथ राष्ट्रीय स्तर पर भी समाजवादी पार्टी का परचम चमके । पी डी ए व किसानों के लिए समाजवादी पार्टी लगातार काम करती रहे ।
इस अवसर पर परमुख रूप से पूर्व महानगर अध्यक्ष दीपक विग पूर्व छात्र सभा महानगर अध्यक्ष व किसान नेता अतुल यादव , पूर्व कोषाध्यक्ष दिनेश यादव पूर्व कॉलिज अध्यक्ष सौरव यादव , व समाजसेवी विकास झा , रोहित यादव , विकास भूमिहार ,कोसिंदर यादव , उपस्थित रहे
आने वाले समय में भी वृक्षरोपण का कार्यक्रम भी 7/7/24 को किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *