विवेचना/जांच मे आ रही समस्याओं के दृष्टिगत एक गोष्ठी का आयोजन
नोएडा: पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में पुलिस उपायुक्त साइबर क्राइम रामबदन सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में साइबर क्राइम अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को को पुलिस उपायुक्त साइबर क्राइम की अध्यक्षता एवं सहायक पुलिस आयुक्त साइबर क्राइम गौतमबुद्धनगर की उपस्थिति में ओडीटोरियम सेक्टर 108 पुलिस मुख्यालय, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में विवेचना/जांच मे आ रही समस्याओं के दृष्टिगत एक गोष्ठी सम्पादित की गयी, सभी बैंकर्स के पदाधिकारी मौजूद रहे है।
उपरोक्त गोष्ठी में पुलिस कमिश्नरेट मे तैनात जोनल साइबर हैल्प डेस्क, थाना साइबर क्राइम, थाना हेल्प डेस्क, जोनल आई0टी0एक्ट सेल व क्राइम ब्रान्च के समस्त निरीक्षक, उ0नि0, मुख्य आरक्षी एवं आरक्षीगण मौजूद रहे। विवेचना/जांच में बैकर्स द्वारा विलम्ब से प्राप्त डाटा व अन्य आ रही समस्याओं के सम्बन्ध मे अवगत कराया गया। इसके अतिरिक्त बैक से विवेचनाओं से सम्बन्धित अन्य जानकारी साझा की गयी। विवेचनाओं के त्वरित निस्तारण हेतु बैकर्स के पदाधिकारियों द्वारा निकट भविष्य में बिना विलम्ब किये डाटा प्रदान किये जाने हेतु आश्वस्त किया गया।