थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के अंतर्गत Lotus Boulevard Society Sec-100 में RWA के पदाधिकारियों के साथ गोष्ठी आयोजित कर सभी को तीनों नये कानूनों के सम्बन्ध में जागरूक किया गया
गौतमबुद्धनगर : पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार डीसीपी नोएडा श्री रामबदन सिंह के पर्यवेक्षण में एसीपी नोएडा -1 श्री प्रवीण कुमार द्वारा थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के अंतर्गत Lotus Boulevard Society Sec-100 में RWA के पदाधिकारियों के साथ गोष्ठी आयोजित कर सभी को तीनों नये कानूनों के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। उनके द्वारा तीनों नये कानूनों (भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम-2023) में महत्वपूर्ण बदलावो के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि नये कानून आमजन की सुविधा हेतु बनाये गये है। तीनों नये कानूनों की मदद से पीड़ितों को त्वरित न्याय मिलेगा व विवेचना का शीघ्र व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जायेगा।