थाना सेक्टर 63 नोएडा पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट में वांछित 5,000/रूपये का इनामी अभियुक्त गिरफ्तार
नोएडा। थाना सेक्टर 63 नोएडा पुलिस द्वारा लोकल इंटेलीजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे वांछित 5,000/रूपये के पुरस्कार घोषित अभियुक्त रजनीश पुत्र संजीव झा को 62 गोल चक्कर से गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त रजनीश अपने सह अभियुक्तों के साथ मिलकर फर्जी कॉल सेंटर संचालित कर चाइनीज लोन एप के कलेक्शन का काम करता था तथा चाइनीज लोन एप से रोजाना मिलने वाले डाटा के अनुसार पीडितों के व्हाट्सएप नंबर पर कॉल करके लोन लिये पैसे डेढ गुने वापस करने की नियत से व्हाट्सएप का उपयोग करके पीडितों के फोटो पर आपत्तिजनक एवं अश्लील बातें लिखकर फोटो को एडिट करता था तथा पैसे न देने की दशा में आपत्तिजनक बातें पीडितों के सभी मित्रों व रिश्तेदारों को भेजने की बात कहकर प्रताडित करता था। अभियुक्त के उक्त कृत्य से कई बार लोग 10 गुणा तक पैसे दे देते थे, पैसे न मिलने पर अभियुक्त द्वारा एडिट फोटो पीड़ित के मित्रों एवं परिजनों को भेजे जाते थे।