मिशन शक्ति अभियान में सम्मलित को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

Video News

मिशन शक्ति अभियान में सम्मलित को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित


गौतमबुद्धनगर। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के द्वारा मिशन शक्ति अभियान 5.0 के अंतर्गत चलने वाले मिशन प्रतिभाग को सफल बनाने वाले सभी एनजीओं एवं उनके सदस्यों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
महिला सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन हेतु “मिशन शक्ति” फेज-5 अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के अन्तर्गत मिशन प्रतिभाग को सफल बनाने वाले सभी एनजीओ एवं उनके सदस्यों को आज दिनांक 24.10.2024 को पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। पुलिस कमिश्नर द्वारा सभी एनजीओं के द्वारा किये गये सहयोग की सराहना करते हुये धन्यवाद किया गया। इस कार्यक्रम में डीसीपी महिला सुरक्षा सुनीति एवं डीसीपी साइबर सुरक्षा प्रीति यादव एवं मिशन प्रतिभाग में शामिल एनजीओ क्रमशः Bhavishya NGO, 7x welfare team, Unicharm india, Lol yoga Foundation, Thyagaraja centre., Nari Pragati Social Foundation, Niveda Foundation, SADRAG, Divyatarang Educare Foundation, Bhor Living Humanly Foundation, Saakshar Hum Foundation, YSS FOUNDATION, Brahmakumaris, TRAX S Society, Bhavishya ngo, Challengers Group Trust एनजीओ के सदस्य उपस्थित रहें।
पूर्व में चलाये गये मिशन प्रतिभाग 2.0 में विभिन्न एनजीओ के सहयोग से करीब 120 कार्यक्रमों को कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस

मिशन शक्ति अभियान 5.0 के अंर्तगत कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के तीनों जोन के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सभी एनजीओ के सहयोग से महिला पुलिस टीम द्वारा महिला सशक्तिकरण, आत्मरक्षा, घरेलू हिंसा, पॉक्सो एक्ट, साइबर सुरक्षा, स्वास्थ्य, बच्चों के विकास व कौशल आदि महत्वपूर्ण क्षेत्रों में जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *