मुहर्रम विशेष:थाना परिसर नरहिया में शांति समिति की बैठक आयोजित
राहुल कुमार प्रियदर्शी(बिहार)
नरहिया! मोहर्रम को लेकर मधुबनी जिला अंतर्गत लौकही प्रखंड स्थित थाना परिसर नरहिया में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता नरहिया थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने की। बैठक में थानाध्यक्ष ने मोहर्रम को शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की। उन्होंने कहा ताजिया जुलूस निकालने के दौरान डीजे व धारदार हथियार ले जाने पर पाबंदी रहेगी।जुलूस निकालने के लिए एसडीओ से अनुमति लेना अनिवार्य है। थानाध्यक्ष ने कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें। अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर उस पर कार्रवाई की जायेगी। बता दे कि थाना क्षेत्र के नरहिया बाज़ार और सर्कल मैदान में मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा ताजिया जुलूस निकाला जायेगा। जुलूस के दौरान पुलिस प्रशासन के साथ-साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जायेगी। बैठक में उक्त मौके पर समाजसेवी पप्पू गुप्ता, मनोज दास,प्रवीण गुप्ता, बसंत चोपड़ा, रमेश यादव,महाबली शाह, बैजनाथ प्रसाद,किशन प्रसाद शाह,सुनील कुमार मंडल एवं अन्य उपस्थित रहे।