विदेश भेजकर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले लोगों को किया गिरफ्तार
गौतमबुद्धनगर। अंतर्गत थाना सेक्टर 63 पुलिस द्वारा विदेश भेजने/विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों के साथ ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो अभियुक्त व एक महिला अभियुक्ता गिरफ्तार, कब्जे से 06 लाख 90 हजार रूपये नकद, 05 मोबाईल फोन, 01 टैब सैमसंग व 01 पैन ड्राईव बरामद।
सूचना के हिसाब से वादी द्वारा थाना सेक्टर 63, नोएडा पर प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसमें उसके द्वारा बताया गया कि 03 माह पूर्व से नोएडा स्थित एच-73 सेक्टर 63 ग्लोबल ट्रैवल्स नाम की कम्पनी ने अजरवेजान, दुबई, सउदी, आयरलैंड, लकजमबेग, मालदीव, ओमान, कुवैत भेजने के नाम पर तकरीबन 200-250 लोगो से किसी से (70,000/-रूपये किसी से 1,00,000/-रूपये की) ठगी कर फरार हो गए। दिनांक 06.09.2024 को 20-30 लोग जिनकी टिकट हो रखी थी, जब लोग इनके कार्यालय पहुचे तो ताला बंद मिला, एक-दूसरे से बात करने पर पता चला की ऑफिस के सभी कर्मचारी फरार है और किसी का भी नंबर नही लग रहा है। प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना सेक्टर 63, नोएडा पर अभियोग पंजीकृत किया गया।
जानकारी के अनुसार थाना सेक्टर 63, नोएडा पुलिस द्वारा लोकल इंटेलीजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर विदेश भेजने एवं विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 03 अभियुक्तगण 1-योगेन्द्र उर्फ अनीस पुत्र लल्लू 2-मनोज उर्फ रिजवान पुत्र श्री किशोरी लाल 3-कोमल उर्फ ज्योति पुत्री सुरेन्द्र सिंह को डंपिंग यार्ड के पास ग्रीन बेल्ट ए-ब्लॉक से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तगण के कब्जे से ठगी किए गए 06 लाख 90 हजार रूपये नगद एवं ठगी में प्रयोग किए जा रहे उपकरण 05 मोबाईल फोन, 01 टैब सैमसंग व 01 पैन ड्राईव आदि बरामद किए गए।
गिरफ्तार अभियुक्तगण अपनी कंपनी को सोशल मीडिया पर लिस्ट कराकर इच्छुक लोगों को व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ते थे जिनके व्हाट्सएप ग्रुप में केवल एडमिन ही मैसेज कर सकता था। अभियुक्तगण विदेश में स्थित कंपनी के फर्जी अपॉइंटमेंट लेटर बनाकर आवेदकों को विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देते थे तथा आवेदक का पासपोर्ट अपने पास रखकर फर्जी वीजा तैयार करते थे। अभियुक्तगण कॉल सेंटर छोड़ने से पहले सभी पासपोर्ट को डिस्ट्रॉय कर देते थे। अभियुक्तगण द्वारा डमी एयर टिकट बनाए जाते थे जो 3 दिन बाद ही डिस्ट्रॉय हो जाते थे। अभियुक्तगण सभी आवेदकों को एक दिन की ही डमी एयर टिकट देते थे जिससे सभी आवेदक उनके ऑफिस पर एक दिन ही एकत्र हो जाते थे और यह लोग उनके आने से पहले ऑफिस छोड़कर चले जाते हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तगण से बरामदगी के संबंध में पूछा गया तो अभियुक्तगण द्वारा बताया कि हम तीनो लोगों द्वारा एच-73 सैक्टर-63 मे ग्लोबल ट्रेवल्स नाम की कम्पनी खोली गई थी। जिसमें हमारा एक साथी प्रेमपाल रायकवार भी है। हम लोगो ने वहाँ पर लोगो को गल्फ कन्ट्री दुबई, अजरवेजान, सउदी, आयरलैड आदि में नौकरी दिलाना व उनके वीजा तैयार करने के लिये फेसबुक, इन्स्ट्राग्राम पर अपनी कम्पनी के नाम के ऐड चलाये थे जहाँ पर लोगो ने आकर हम लोगो से सम्पर्क किया और विदेश जाने के लिये उनसे हमारे द्वारा पैसे लिये गये। हमारे द्वारा अपने नाम छिपाकर कार्य किया जाता था ताकि किसी को हमारे बारे में पता न चल सके, हमारी कम्पनी का सारा पैसा हमारे साथी प्रेमपाल रायकवर के एकाउन्ट में गया है और हमारे द्वारा कैश भी लिया जाता था। हमारे पास से बरामद फोनों के द्वारा ही हम लोग ग्राहको को कॉल करते थे और अपना नाम बदल-बदल कर बाते करते थे। अभियुक्तगण द्वारा यह भी बताया गया कि हमारे द्वारा लोगों के फर्जी ई वीजा तैयार किये गये व उनके टिकट भी लोगो को भेजे गये। वह सभी टिकट 06 सितम्बर से 11 सितम्बर के थे। जिनके टिकट हमने कैन्सिल करा दिये थे और हमारा सारा पैसा रिफेन्ड हो गया था और हम कम्पनी बन्द कर सभी पासपोर्ट लेकर भाग गये थे। पासपोर्टाे में कुछ पासपोर्ट हमारे द्वारा कोरियर कर दिये गये है और कुछ पासपोर्ट हमारे द्वारा डिस्ट्रोय कर दिये गये थे जिससे हम पकड़े न जा सके। अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।