भिलाई-डीएवी स्कूल की छत का प्लास्टर गिरा, चौथी कक्षा की चलती क्लास में हुआ हादसा जिससे हुये दो बच्चे घायल…

Video News

भिलाई-डीएवी स्कूल की छत का प्लास्टर गिरा, चौथी कक्षा की चलती क्लास में हुआ हादसा जिससे हुये दो बच्चे घायल…

रायपुर भिलाई टाउनशिप में सेक्टर-2 स्थित डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल में शनिवार सुबह बड़ा हादसा होते होते बचा। यहां चौथी कक्षा की चलती क्लास के बीच छत का प्लास्टर गिर गया। इससे नीचे बेंच में बैठे दो बच्चे घायल हो गए। स्कूल की प्राचार्य प्रियंका शुक्ला ने दुर्घटना के तत्काल स्टाफ दोनो घायल बच्चों समर और राघव को सेक्टर 6 स्थित हास्पिटल भिजवाया। वहां उनका इलाज किया गया। सूचना पाकर पैरेंट्स भी वहां पहुंचे। इसके बाद दुर्घटना की खबर पूरी जगह फैल गई।

इससे पहले की भट्ठी पुलिस स्कूल जाकर मामले की जांच करती वहां के स्टॉफ ने क्लास रूम से सारा मरबा साफ करवा दिया और क्लास रूम को बंद करा दिया। भट्ठी पुलिस वहां जाकर बिना जांच किए लौट गई, लेकिन थोड़ी ही देर में निगम के पीआरओ अजय शुक्ला और शिक्षा विभाग से अकाउंट ऑफीसर राजेश ओझा वहां जांच के लिए पहुंचे। भिलाई निगम और शिक्षा विभाग की टीम ने डीएवी स्कूल में क्लास रूम की बिल्डिंग का भौतिक निरीक्षण किया। राजेश ओझा ने बताया कि डीईओ सर के निर्देश पर वो यहां जांच करने पहुंचे हैं। पूरे स्कूल का भौतिक निरीक्षण किया गया है। जिस क्लास में दुर्घटना हुई है वहां का भी अवलोकन किया गया। वो इस पूरी घटना के बारे में स्कूल प्रबंधन से जानकारी लेंगे।

टीम जब क्लास रूम पहुंची तो देखा कि छत के बड़े हिस्सा का प्लास्टर टूटकर गिरा है। वो इतना बड़ा है कि उसके गिरने से नीचे रखी बेंच के लोहे की पट्टी तक डैमेज हो गई है। अगर वो प्लास्टर बच्चों के हाथ में ना गिरकर सिर में गिरता तो बड़ी अनहोनी हो सकती है। प्लास्टर गिरने से नीचे बैठे दो बच्चों को चोट आई है। इसमें एक बच्चे के हाथ में और कंधे के पास काफी चोट आई है। परिजन जब शिकायत लेकर प्रिंसिपल से मिलने गए तो उन्हें उनसे मिलने नहीं दिया गया। प्रिसिंपल ने सभी को बाहर ही रोक दिया।

एक परिजन ने जांच टीम से शिकायत की एक हफ्ते पहले उसकी बेटी की कारल बोन स्कूल के खेल आयोजन के दौरान टूट गई थी। स्कूल प्रबंधन ने उन्हें इसकी जानकारी कई घंटे बाद दी। इतना ही नहीं उस बच्ची के इलाज में काफी खर्च आया, लेकिन स्कूल प्रबंधन से इलाज को लेकर कोई आर्थिक मदद नहीं की गई है। जांच अधिकारी ने कहा कि वो इस मामले की भी जानकारी स्कूल प्रबंधन से लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *