गौतमबुद्ध नगर:-जिले की थाना नालेज पार्क पुलिस द्वारा बैरियर लगाकर शारदा गोलचक्कर पर चैकिंग की जा रही थी। चैकिंग केे दौरान 02 मोटर साइकिल पर 03 सवार व्यक्ति आते हुये दिखाई दिये। जिन्हें पुलिस बल द्वारा रूकने का ईशारा किया गया। जिनके द्वारा पुलिस बल को देख कर नामौली की तरफ जाने वाला रास्ते गुर्जरपुर रेलवे अण्डरपास की तरफ से भागने का प्रयास किया गया। संदिग्ध होने पर पुलिस बल द्वारा बाईक सवारों का पीछा किया गया। बदमाशों द्वारा पुलिस बल पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया जिसमें पुलिस द्वारा की गयी जवाबी कार्यवाही के दौरान एक अभियुक्त के पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गया। जिसकी पहचान दिवाकर सिंह पुत्र राजीव कुमार निवासी पोवाया थाना कोतवाली जिला शाहजहाँपुर हाल पता रवि चौहान का मकान ग्राम मलकपुर थाना सूरजपुर जिला गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 23 वर्ष के रूप में हुयी है तथा अन्य दो साथियों दीपांशु उपाध्याय पुत्र रामकुमार उपाध्याय निवासी रामनगर थाना बसखारी जिला अम्बेडकरनगर हाल पता रूद्रा इन्कलेव -2 शान्ति चौक तिलपता थाना सूरजपुर जिला गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 22 वर्ष व अभिषेक चौहान पुत्र चक्रपाल सिंह निवासी ऊंचा इस्लामाबाद थाना किसनी जिला मैनपुरी हाल पता कालू चौहान का मकान मलकपुर थाना सूरजपुर जिला गौतमबुद्धनगर को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की 02 मोटर साईकिल, 02 चोरी के फोन, 01 अवैध तमंचा मय एक जिन्दा कारतूस व 01 खोखा कारतूस .315 बोर बरामद किये गये है। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास व अन्य जानकारी की जा रही है।
जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि अभियुक्तों द्वारा रेपिडो चालको को राइड बुक करके उनकी मोटर साइकिल लूट करने वाले गिरोह के सक्रिय सदस्य है।