पुलिस आयुक्त तृतीय नोएडा सुश्री ट्विंकल जैन द्वारा थाना सेक्टर-113 पर स्कूली बच्चो को बुलाकर उन्हे जागरूक किया गया
गौतमबुद्धनगर : पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा हेतु चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत आज दिनांक 15.10.2024 को सहायक पुलिस आयुक्त तृतीय नोएडा सुश्री ट्विंकल जैन द्वारा थाना सेक्टर-113 पर स्कूली बच्चो को बुलाकर उन्हे जागरूक किया गया। पुलिसकर्मियों द्वारा बच्चो को समझाया गया कि वह अंजान व्यक्तियों से दूर रहे, किसी भी अपरिचित व्यक्ति के साथ न जाये तथा किसी भी अंजान व्यक्ति से खाने-पीने की वस्तु न ले। इसके अतिरिक्त पुलिसकर्मियों द्वारा बच्चो को गुड टच व बैड टच के बारे में जानकारी दी गई। पुलिस अधिकारीगण द्वारा सभी बच्चों से वार्तालाप करते हुए उन्हे उपहार देकर विदा किया गया।