पुलिस ने स्कुटी सवार एक्सीडेंट का करवाया उपचार फरार वाहन की कर रही तलाश

Video News

पुलिस ने स्कुटी सवार एक्सीडेंट का करवाया उपचार फरार वाहन की कर रही तलाश

गौतमबुद्ध नगर। रविवार को थान सेक्टर 58 क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर 62 गोलचक्कर के पास एक रोडवेज बस यूपी 32एमएन 9854 में पीछे से एक स्कूटी की टक्कर हो गयी, स्कूटी पर 1. कृष्ण पुत्र सुरेंद्र निवासी महाराणा विहार कमला हॉल थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक जनपद गाजियाबाद 2. नवीन पुत्र प्रीतम निवासी बिहारीपुरथाना विजयनगर 3.सनीव निवासी बिहारीपुरा 4. दीपक निवासी बिहारीपुरा घायल हो गये जिन्हे निजी अस्पताल भिजवाया गया है। घायलों में तीन की हालत ठीक है व दीपक गंभीर रूप से घायल है, परिजनों को सूचना दे दी गई है। बस व स्कूटी को मौके से हटावाया गया है।बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। शांति व्यवस्था स्थापित है। यातायात सुचारु रूप से संचालित है, अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *