पुलिस का चला चेकिंग अभियान 786 लोगों पर बीएनएस के तहत की गई कार्यवाही

Video News

पुलिस का चला चेकिंग अभियान 786 लोगों पर बीएनएस के तहत की गई कार्यवाही


गौतमबुद्ध नगर। आपरेशन ट्रिट सेफ के अंतर्गत कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के विभिन्न स्थानों पर चेकिंग करते हुये कुल 786 लोगों के विरूद्ध धारा 292 बीएनएस के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी।
जानकारी के अनुसार पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन व अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था शिव हरि मीणा के पर्यवेक्षण में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के अन्तर्गत तीनों जोन( नोएडा, सेन्ट्रल नोएडा व ग्रेटर नोएडा) में रात्रि में सार्वजनिक स्थानों पर खुले में शराब पीने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध दिनांक 16.08.2024 को एक दिवसीय अभियान “OPERATION STREET SAFE” चलाया गया। अभियान के दौरान डीसीपी नोएडा जोन रामबदन सिंह, डीसीपी सेन्ट्रल नोएडा जोन शक्ति मोहन अवस्थी व डीसीपी ग्रेटर नोएडा जोन साद मिया खान के नेतृत्व में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले लोगों के विरूद्ध धारा 292 बीएनएस के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी।
नोएडा जोन में की गयी कार्यवाही
डीसीपी नोएडा जोन रामबदन सिंह के नेतृत्व में नोएडा जोन में अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग करते हुए थाना सेक्टर-20 पुलिस द्वारा 35 व्यक्तियों, थाना सेक्टर-126 पुलिस द्वारा 20 व्यक्तियों, थाना सेक्टर-39 पुलिस द्वारा 48 व्यक्तियों, थाना फेस-1 पुलिस द्वारा 40 व्यक्तियों, थाना सेक्टर-24 पुलिस द्वारा 60 व्यक्तियों, थाना सेक्टर-58 पुलिस द्वारा 45 व्यक्तियों, थाना सेक्टर-49 पुलिस द्वारा 30 व्यक्तियों, थाना सेक्टर-113 पुलिस द्वारा 32 व्यक्तियों व थाना एक्सप्रेस वे पुलिस द्वारा 11 व्यक्तियों कुल 321 व्यक्तियों के विरूद्ध खुले में शराब पीने पर धारा 292 बीएनएस के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी।
सेन्ट्रल नोएडा जोन द्वारा की गयी कार्यवाही- डीसीपी सेन्ट्रल नोएडा जोन शक्ति मोहन अवस्थी के नेतृत्व में सेन्ट्रल नोएडा जोन में अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग करते हुए थाना फेस-2 पुलिस द्वारा 33 व्यक्तियों, थाना फेस-3 पुलिस द्वारा 30 व्यक्तियों, थाना सेक्टर-63 पुलिस द्वारा 48 व्यक्तियों, थाना बिसरख पुलिस द्वारा 30 व्यक्तियों, थाना बादलपुर पुलिस द्वारा 17 व्यक्तियों, थाना इकोटेक-3 पुलिस द्वारा 10 व्यक्तियों, थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा 29 व्यक्तियों, थाना सेक्टर-142 पुलिस द्वारा 12 व्यक्तियों कुल 209 व्यक्तियों के विरूद्ध खुले में शराब पीने पर धारा 292 बीएनएस के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी।
ग्रेटर नोएडा जोन के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही- डीसीपी ग्रेटर नोएडा जोन साद मिया खान के नेतृत्व में ग्रेटर नोएडा जोन में अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग करते हुए थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा 37 व्यक्तियों, थाना नॉलेज पार्क पुलिस द्वारा 09 व्यक्तियों, थाना दादरी पुलिस द्वारा 80 व्यक्तियों, थाना जारचा पुलिस द्वारा 13 व्यक्तियों, थाना कासना पुलिस द्वारा 11 व्यक्तियों, थाना इकोटेक-1 पुलिस द्वारा 11 व्यक्तियों, थाना दनकौर पुलिस द्वारा 27 व्यक्तियों, थाना जेवर पुलिस द्वारा 54 व्यक्तियों व थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा 14 व्यक्तियों कुल 256 व्यक्तियों के विरूद्ध खुले में शराब पीने पर धारा 292 बीएनएस के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *