तीन जोन की पुलिस ने मिलकर चलाया अभियान 692 वाहन निरूध्द तथा 22 किए गए सीज

दिल्ली/एनसीआर

तीन जोन की पुलिस ने मिलकर चलाया अभियान 692 वाहन निरूध्द तथा 22 किए गए सीज


गौतमबुद्ध नगर। आपरेशन स्ट्रीट सेफ के अंतर्गत कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के विभिन्न स्थानों पर रात्रि 11.30 से 1.30 बजे चेकिंग अभियान के दौरान कुल 692 वाहनों के विरूद्ध एमवीएक्ट के अंतर्गत कार्यवाही करते हुये तीनों जोन में कुल 22 वाहनों को सीज किया गया।
जानकारी के अनुसार पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन व अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय बबलू कुमार के पर्यवेक्षण में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के अन्तर्गत तीनों जोन( नोएडा, सेन्ट्रल नोएडा व ग्रेटर नोएडा) में दिनांक 16.08.2024 की रात्रि में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग का एक दिवसीय अभियान “OPERATION STREET SAFE” चलाया गया। अभियान के दौरान डीसीपी नोएडा जोन रामबदन सिंह, डीसीपी सेन्ट्रल नोएडा जोन शक्ति मोहन अवस्थी व डीसीपी ग्रेटर नोएडा जोन साद मिया खान के नेतृत्व में संदिग्ध वाहनों को बेरिकेडिंग लगाकर चैक किया गया एवं नियमों का पालन न करने वाले वाहनों के विरूद्ध एमवी एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गयी।
जानकारी के अनुसार डीसीपी नोएडा जोन रामबदन सिंह के नेतृत्व में नोएडा जोन में अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग करते हुए थाना सेक्टर-39 पुलिस द्वारा 234 वाहनों को चेक करते हुए 42 वाहनो, थाना सेक्टर-126 पुलिस द्वारा 176 वाहनों को चेक करते हुए 28 वाहनो, थाना फेस-1 पुलिस द्वारा 187 वाहनों को चेक करते हुए 24 वाहनो, थाना सेक्टर-24 पुलिस द्वारा 192 वाहनों को चेक करते हुए 21 वाहनो, थाना सेक्टर-58 पुलिस द्वारा 250 वाहनों को चेक करते हुए 32 वाहनो, थाना सेक्टर-49 पुलिस द्वारा 96 वाहनों को चेक करते हुए 18 वाहनो, थाना सेक्टर-113 पुलिस द्वारा 152 वाहनों को चेक करते हुए 21 वाहनो व थाना एक्सप्रेस वे पुलिस द्वारा 89 वाहनों को चेक करते हुए 18 वाहनो के विरूद्ध एमवी एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी। अभियान के दौरान नोएडा जोन में कुल 08 वाहनों को सीज किया गया।*
सेन्ट्रल नोएडा जोन में हुई कार्यवाही डीसीपी सेन्ट्रल नोएडा जोन शक्ति मोहन अवस्थी के नेतृत्व में सेन्ट्रल नोएडा जोन में अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग करते हुए थाना फेस-2 पुलिस द्वारा 190 वाहनों को चेक करते हुए 25 वाहनो, थाना फेस-3 पुलिस द्वारा 110 वाहनों को चेक करते हुए 55 वाहनो, थाना सेक्टर-63 पुलिस द्वारा 260 वाहनों को चेक करते हुए 45 वाहनो, थाना बिसरख पुलिस द्वारा 305 वाहनों को चेक करते हुए 79 वाहनो, थाना बादलपुर पुलिस द्वारा 150 वाहनों को चेक करते हुए 21 वाहनो, थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा 257 वाहनों को चेक करते हुए 35 वाहनो, थाना इकोटेक-3 पुलिस द्वारा 160 वाहनों को चेक करते हुए 30 वाहनो व थाना सेक्टर-142 पुलिस द्वारा 107 वाहनों को चेक करते हुए 22 वाहनो के विरूद्ध एमवी एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी। अभियान के दौरान सेंट्रल नोएडा जोन में कुल 12 वाहनों को सीज किया गया।
ग्रेटर नोएडा जोन मे की गई कार्यवाही इस तरह है- डीसीपी ग्रेटर नोएडा जोन साद मिया खान के नेतृत्व में ग्रेटर नोएडा जोन में अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग करते हुए थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा 125 वाहनों को चेक करते हुए 37 वाहनो, थाना नॉलेज पार्क पुलिस द्वारा 157 वाहनों को चेक करते हुए 21 वाहनो, थाना दादरी पुलिस द्वारा 226 वाहनों को चेक करते हुए 32 वाहनो, थाना जारचा पुलिस द्वारा 93 वाहनों को चेक करते हुए 09 वाहनो, थाना दनकौर पुलिस द्वारा 97 वाहनों को चेक करते हुए 19 वाहनो, थाना कासना पुलिस द्वारा 103 वाहनों को चेक करते हुए 23 वाहनो, थाना इकोटेक प्रथम पुलिस द्वारा 69 वाहनों को चेक करते हुए 07 वाहनो, थाना जेवर पुलिस द्वारा 84 वाहनों को चेक करते हुए 28 वाहनो के विरूद्ध एमवी एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी। अभियान के दौरान ग्रेटर नोएडा जोन में कुल 02 वाहनों को सीज किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *