महिला मारने के आरोप पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा।

Video News

महिला मारने के आरोप पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा।

The deputy head filed a case against the woman and the associates in  Lakhanpur police station, who demanded 10 lakhs by making a false case. | मुकदमा  दर्ज: झूठा मुकदमा करा कर
गौतमबुद्धनगर। अंतर्गत बिते दिन थाना एक्सप्रेस-वे क्षेत्र के अंतर्गत जेपी कोसमोस सोसाइटी के टावर के0एम0 में घरेलू सहायिका का, काम करने वाली स्वाती पुत्री राजेश्वर निवासी बदायू वर्तमान निवासी ग्राम वाजिदपुर की बालकनी से नीचे गिरने के कारण मृत्यु हो गई थी। परिजनों का आरोप है कि सोसाइटी के टॉवर के फ्लैट से महिला को गिराकर मृत्यु कारित की गयी है, जिसके सम्बन्ध में परिजनों की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। कुछ महिलाऐं जेपी कोसमोस टावर के पास इकठ्ठा हो गयी थी जिनके द्वारा सोसाइटी एवं अन्य के प्रति आक्रोश व्यक्त किया गया। पुलिस द्वारा उनको समझाबुझाकर एवं भीड को हटाया गया है। पोस्टमार्टम की कार्यवाही एवं अन्य अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *