थाना दनकौर पुलिस द्वारा आत्महत्या करने के उद्देश्य से नहर में कूदने वाले व्यक्ति को सकुशल बाहर निकालकर जान बचाई
दनकौर : दिनांक 30/08/2024 की रात्रि में थाना दनकौर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति निवासी बिलासपुर, थाना दनकौर जो पिछले 3 साल से बीमार चल रहा है एवं उसका इलाज चल रहा है, वह परेशान होकर खेरली नहर में कूद गया है। उपरोक्त सूचना प्राप्त होते ही थाना दनकौर पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए उपरोक्त व्यक्ति को खोजकर उसे सकुशल नहर से बाहर निकाला गया एवं उसकी जान बचाई गयी। उपरोक्त व्यक्ति को समझाने बुझाने के उपरांत सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया जिस पर व्यक्ति के परिजनों द्वारा कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए प्रशंसा की गयी।