थाना फेस-2 नोएडा पुलिस द्वारा भोले-भाले व्यक्तियों को लालच देकर छल करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 04 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से स्कोडा कार व 06 मोबाइल फोन बरामद
नोएडा : थाना फेस-2 नोएडा पुलिस द्वारा भोले-भाले व्यक्तियों को लालच देकर छल करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 04 अभियुक्त 1.अक्षय पुत्र विक्रम 2.शिवसागर पुत्र सीताराम 3.रोहित पुत्र महेन्द्र 4.प्रतीक पुत्र संन्दीप सिंह को ट्रान्सपोर्ट नगर कट सेक्टर-88 नोएडा के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से 06 मोबाइल फोन (भिन्न-भिन्न कम्पनी के) व 01 स्कोडा कार रजि0नं0 आर जे 60 सीए 4650 बरामद की गई है।
अभियुक्तों द्वारा वादी को बहला-फुसलाकर छल से यह विश्वास दिलाया गया कि 5 करोड़ रूपये की रकम वादी के एकान्ट में ट्रान्सफर की जायेगी और वादी उसमे से 4.5 करोड़ रूपये कैश अभियुक्तों को वापस कर देगा जिससे 50 लाख रूपये का लाभ वादी को हो जायेगा। इस प्रकार छल करके वादी को अभियुक्तों द्वारा ठगने का प्रयास किया गया। अभियुक्तों द्वारा राजस्थान के एक प्रशासनिक अधिकारी का पहचान पत्र भी साथ में रखा जाता है तथा अपने टारगेट व शिकार को पहचान पत्र दिखाकर प्रभावित करने की कोशिश अभियुक्तों द्वारा की जाती है ताकी लोगो को यह यकीन हो जाये कि यह सही लोग है और यह हमे धोखा नही देगे। वादी के मोबाइल से अभियुक्तों द्वारा की गयी उपरोक्त वार्ता की वाइस रिकोर्डिग भी बरामद हुई है। ज्यादा पैसे का लालच दिखाकर वादी के साथ छल करने के सम्बन्ध में थाना फेस-2 गौतमबुद्धनगर पर मु0अ0सं0- 522/24 धारा 318(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था।