प्रयागराज:प्यार का हुआ दुखद अंत,पोस्टमार्टम रिपोर्ट मे सच आया सामने

Crime

प्रयागराज l प्रयागराज के शाहगंज थाना अंतर्गत मिन्हाजपुर मोहल्ले के एक मकान की तीसरी मंज़िल पर मंगलवार रात बंद कमरे में महिला सिपाही और पुरुष सिपाही की लाश मिलने से सनसनी फैल गई l पुरुष सिपाही का शव पंखे से लटक रहा था,जबकि महिला की लाश बेड पर पड़ी थी। पुलिस ने कल रात दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था l आज सुबह 5 बजे 2 डॉक्टरों के पैनल ने दोनों का पोस्टमार्टम किया l पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफ़ी भी हुयी l पोस्टमार्टम रिपोर्ट मे खुलासा हुआ की महिला सिपाही की मौत विषैले पदार्थ का सेवन करने की वजह से हुयी जबकि पुरुष सिपाही की मौत फांसी लगाने से हुयी l

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के सामने आने के बाद से ये प्रतीत हो रहा है की दोनों का फ़ोन पर किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ होगा जिससे गुस्से मे आकर महिला सिपाही ने विषैले पदार्थ का सेवन कर लिया उसके बाद जब पुरुष सिपाही कमरे पर पंहुचा तब तक बहुत देर हो चुकी होगी,महिला सिपाही की मौत हो चुकी होगी जिसके बाद पुरुष सिपाही ने इस घटना से आहत होकर फांसी लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली l
पोस्टमार्टम के बाद मथुरा के रहने वाले सिपाही राजेश वैष्णव के शव को उसके परिजन अंतिम संस्कार के लिए वापस मथुरा ले गए जबकि महिला सिपाही प्रिया के परिजनों ने उसका शव कानपुर ना ले जाकर उसके शव का अंतिम संस्कार प्रयागराज मे ही रसूलबाद घाट पर कर दिया l
जांच मे पुलिस को दोनों के मोबाइल चैट से अफेयर का पता चला l पुलिस प्रिया और राजेश के मोबाइल की कॉल डिटेल और वॉट्सऐप चैट खंगाल रही है। अब तक की जांच से पुलिस को दोनों के बीच अफेयर का पता चला है। मोबाइल चैट में भी कुछ ऐसी बातें सामने आई है l जो ये साबित करती हैँ की दोनों के बीच अफेयर था l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *