निर्माता निर्देशक महुमूद आलम ने दिनेश लाल यादव निरहुआ की फ़िल्म बलमा बड़ा नादान के शूटिंग के साथ 10 फिल्मो का किया मुहूर्त

Video News

निर्माता निर्देशक महुमूद आलम ने दिनेश लाल यादव निरहुआ की फ़िल्म बलमा बड़ा नादान के शूटिंग के साथ 10 फिल्मो का किया मुहूर्त

बलमा बड़ा नादान मे जुबली स्टार दिनेश लाल यादव “निरहुआ” के साथ रिचा दीक्षित मुख्य भूमिका मे आयेगी नजर

हिमांशु यादव की रिपोर्ट
कुशीनगर – आलम ब्रदर्स प्रोडक्शन साल अंतिम पड़ाओ में धमाकेदार अंदाज में आगाज कर दिया है. इसकी नींव आज अहिरौली दान तमकुही राज कुशीनगर में रख दी है| आलम ब्रदर्स प्रोडक्शन ने एक साथ आज एक नहीं, 10 भोजपुरी फिल्मों का मुहूर्त किया है. इस अवसर पर मुख्य अतिथि पी न पाठक विधायक कुशीनगर नगर, दिनेश लाल यादव “निरहुआ”, निर्माता निर्देशक महुमूद आलम समेत फिल्म के सभी कलाकार व टीम के लोग मौजूद रहे,इन सभी फिल्मों के पीआरओ अरविन्द मौर्या हैं और इन सभी फिल्मों मे से पहली भोजपुरी फिल्म “बलमा बड़ा नादान की शूटिंग शुरुआत कर दिया गया है | और बाकी फिल्मों के शूटिंग आगामी वर्ष मे किया जायेगा |

मौके पर निर्माता निर्देशक महूमूद आलम ने कहा कि 10 फिल्मों का एक साथ मुहूर्त कर पहली फिल्म बलमा बड़ा नादान की शूटिंग कर दिया हूँ . ये हमारी एक अद्भुत जर्नी की शुरुआत होगी. हर फिल्म अलग जोनर का और अलग कलेवर का है. यह दर्शकों को 2025 के मनोरंजन से रूबरू कराएगी. फिल्म को लेकर हम सभी उत्साहित हैं और उम्मीद करते हैं कि हम अपनी फिल्मों के माध्यम से मनोरंजन का नायाब फ्लेवर दर्शकों तक पहुंचा सकेंगे.

उन्होंने उन 10 भोजपुरी फिल्मों के नाम भी बताए, जिनका निर्माण में शुरू होना है और जिनका आज मुहूर्त संपन्न हुआ ये फ़िल्में हैं – बलमा मोर नादान , भाग्य लक्ष्मी ,अग्निफेरा , बलिया बरात जाई , दामाद बाबू, चट मगनी पट्ट विवाह ,घर फूटे गवार लुटे,तीस मार खान, अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो, नईहर के माड़ो पिया के चुनरी, झूठ बोले कौवा कटे,पहली फिल्म की शूटिंग शुरू कर दिया गया जिसमे जुबली स्टार दिनेश लाल यादव “निरहुआ” के साथ रिचा दीक्षित, मनोज टाइगर,संजय पाण्डेय, कादिर शेख, अनूप अरोरा, विनोद मिश्रा,तेज यादव,जय प्रकाश सिंह,जै नीलम,अंजली चौहान,प्रकाश जैसे,राज द्विवेदी, रंजन कुशवाहा,संतोष कबीरा सहीत अन्य कलाकार नजर आयेंगे. बाकी 9 फिल्मों के लिए कास्टिंग बाकी है.

आपको बता दें कि इस फिल्म का निर्माण भव्य पैमाने पर किया जा रहा है | यह फिल्म अगले साल ही रिलीज होंगी, लेकिन फ़िलहाल इसका रिलीज डेट जारी नहीं किया गया है! इस फिल्म का निर्माता व निर्देशक महुमूद आलम है| इस फिल्म को महूमुद आलम ने खुद लिखें है| फिल्म के एसोसिएट अमर नाथ गुप्ता है |डी ओ पी सुनील आहरे है | फईट मास्टर दिलीप यादव का | डांस मास्टर कानू मुख़र्जी है | कार्यकारी निर्माता अजय सिंह मल्ल व फिल्म प्रोडक्शन आशीष दूबे है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *