आलीशान एंटरटेनमेंट व यूनिक एजुकेशन वेलफेयर के संयोजन से राष्ट्रीय गौरव अवॉर्ड 2024 भव्य आयोजन दिल्ली में
हिमांशु यादव की रिपोर्ट
दिल्ली – आलीशान एंटरटेनमेंट के द्वारा व यूनिक एजुकेशन वेलफेयर के संयोजन में इंडिया इंटरनेशनल सेंटरलोधी रोड में एक भव्य कार्यक्रम राष्ट्रीय गौरव अवॉर्ड आयोजित आयोजित किया गया जिसके अंदर मुख्य अतिथि श्री इमरान हुसैन साहब ओर बालीवुड अभिनेता अश्विन कौशल जी की उपास्तिथी मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम मे छोटे बच्चों द्वारा संगीत प्रस्तुत किया गया ओर सभी गणमान्या व्यक्तियों को सम्मानित किया गया डॉक्टर अंजू भंडारी जी ओर मोहम्मद अली अंसारी क प्रयासों से ओर् उनकी कोशिशो से ये कार्यक्रम अपने पूरे जोश के साथ शुरू हुआ मुख्या अतिथि ईमरान हुसैन जी ने अपने विचोरो से मंच को सम्बोधित किया साथा हि नार्थ ईस्ट क डिप्टी कमिशनर श्री सिकंदर सिंह ओर उनकी पत्नी गरिमा जी ने भी अपने विचारो से दर्शकों का होसला बढ़ाया ,सभी अवार्ड जीतने वाले मेहमान खुश नज़र आये इतने खराब मौसम क बावजूद हल्ल पूरी तरह भरा हुआ था तालियों की गदगदहात से हाल गूँज रहा था,वहि इंस्पेक्टर राम मनोहर मिश्रा जी जो क थाना सब्ज़ी मंडी के है उन्होंने ने भी कार्यक्रम मे अपने विचारो से माहौल को खुशनुमा बना दिया,
आए हुए मेहमानों में श्री अनिल अरोड़ासाथ में साथ में शकीरा अंसारीऔर डॉ नफीस और भी काफी व्यक्ति शामिल हुए जिन्होंने कार्यक्रम कोअपने अच्छे विचारों से संबोधित किया अजय पाण्डेय जी सुप्रीम कोर्ट के वकील श्री रोहित पाण्डेय जी ने भी अपने विचार रखे अवार्ड पाने वालो मे निधि बक्शी जी हिना इक़बाल अमित विरमानी जो क एक फैशन डिज़ाइनर है शब्नम् खान जो की मुंबई से अयोध्या तक क सफर को पैदल चलकर एक महान कार्य को समापन किया था वो ब अपने विचाहरो से लोगो को हौसला अफ़ज़ाई की।
कार्यक्रम का उद्देश यह था की जानता की मदद के लीट समजाकिक कार्यो को बढ़ावा देना ज़रूरी है इसी मे हमारी आन बान शान है ओर यही पैगाम मोहम्मद अली जी ने दिया।