जिला कार्यालय के उध्घाटन और मासिक बैठक के कर्यक्रम मे छपरौला पहुचे 

Video News

जिला कार्यालय के उध्घाटन और मासिक बैठक के कर्यक्रम मे छपरौला पहुचे

नोएडा। जिला कार्यालय के उध्घाटन और मासिक बैठक के कर्यक्रम मे छपरौला पहुचे  भारतीय किसान एकता फौजी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर सज्जन सिंह फौजी ने संगठन मे कुछ नये युवा साथी जिला संगठन मे जोडे गये और जिला गौतम बुध नगर से राजीव त्यागी जी को जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सोफी छपरौला गांव के भी बहुत किसान शामिल हुए अध्यक्ष जी के साथ आये सुबोद भाटी जी ने लुहारली टोल की समश्या को समाधान का आश्वावान दिया जिला प्रवक्ता कैलाश कुमार जिला महासचिव दूरम सिंह यादव अमरोहा जिलाध्यक्ष अकित त्यागी आकाश त्यागी भारत भाटी मुरारी लाल लब त्यागी रामौतार त्यागी अकुंश जतिन त्यागी आदि मौजूद रहे सभी ने मिलकर संगठन को मजबूत करने और 2 अक्टूबर को दादरी जय हो सामाजिक संस्था के धरने मे शामिल होकर समर्थन देने की बात कही जय जवान जय किसान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *