राजस्व विभाग ने वक्फ की 9 दुकानों को किया सील, मचा हड़कंप
रिपोर्टर मोहम्मद फैजान
बिजनौर। राजस्व और पुलिस प्रशासन की टीम ने शुक्रवार सुबह कलक्ट्रेट के पास स्थित वक्फ की 9 दुकानों को सील कर दिया। प्रशासन के अनुसार यह कार्रवाई दुकानों का नक्शा पास नहीं कराने के कारण की गई है।सील करने के साथ ही प्रशासन ने दुकान खोलने पर सख्त कार्रवाई का नोटिस भी चस्पा कर दिया है। सील की कार्रवाई से दुकान स्वामियों में हड़कंप मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह साढ़े 9 बजे कोतवाली नगर थाना क्षेत्र स्थित कलक्ट्रेट वाली मस्जिद के पास वक्फ की 9 दुकानों पर प्रशासन की टीम पहुंची। प्रशासन ने दुकान स्वामियों को पहले से ही नोटिस जारी कर रखा था, जिसमें उनसे विनियमित क्षेत्र द्वारा पास किया गया नक्शा दिखाने को कहा गया था। बावजूद दुकान स्वामियों ने ऐसा नहीं किया तो प्रशासन ने उन्हें सील करने का फैसला लिया। इससे पहले भी जिला प्रशासन ने कलक्ट्रेट वाली मस्जिद के पास स्थित 16 दुकानों पर सील लगाई थी।