नाली निर्माण के लिए तोडी सड़क, फस रहे वाहन, परेशानी

Video News

नाली निर्माण के लिए तोडी सड़क, फस रहे वाहन, परेशानी

सूरज गुप्ता
कपिलवस्तु/सिद्धार्थनगर।

क्षेत्र के सीमा कस्बा अलीगढ़वा में जिला पंचायत द्वारा नाली निर्माण कराया जा रहा है। यह निर्माण कार्य विगत वर्ष से ठप पड़ा था। जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 के औचक निरीक्षण के बाद दिये गये निर्देश पर विगत एक माह से कार्य प्रारम्भ हुआ है। अभी तक कस्बे में गन्दगी का अम्बार लगा रहता था। अब कस्बा में दोनों तरफ इन्टरलॉकिंग सहित लगभग तीन सौ पचास मीटर एक और उतना ही लम्बाई दूसरी तरफ अलग-अलग ठेकेदार बनवा रहे है। वहीं अलीगढ़वा ठकुरापुरा सड़क पर ठेकेदार द्वारा सड़क तोड़ कर पुलिया डालकर नाली की मिट्टी डालने के बाद छोड़ दिया, जिससे आने-जाने वाले ग्रामीण राहगीर को भारी दिक्कत हो रही है। नाली का पानी बहने से उसमे कई वाहन फस चुके है। शनिवार को एक कार स्कूल से आये बच्चे को छोड़कर घर जा रही थी।जो घन्टों फसी रहीं। वहीं ग्रामीणों के प्रयास के बाद बाहर निकाला गया। ग्रामीण इश्तियाक अहमद, निसार, हाजी शकूर अहमद, रामानन्द यादव, गुड्डू, पप्पू, जगमोहन,आदि ने जिला पंचायत के अधिकारी लालता प्रसाद को इसकी सूचना दिया। लोगों को आश्वासन देते हुए उन्होंने कहा सोमवार को मौके को देख सड़क पर गिट्टी डलाकर सुधार कराया जायेगा। अभी निर्माण कार्य चल ही रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *