रोहित भाटी बने भाकियू के जिला उपाध्यक्ष: अशोक भाटी
दादरी : 18 अक्टूबर 2024 बील दादरी भाकियू संगठन विस्तार एवं सदस्यता अभियान के कार्यक्रम को लेकर पंचायत का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता रतनपाल महाशय ने की एवं संचालन जिला अध्यक्ष अशोक भाटी ने किया वक्ताओं में जिला अध्यक्ष मनोज मावी रविंद्र भगतजी नितिन भाटी नवीन कसाना अन्य लोग रहे किसान संबंधित आने वाली समस्याएं रोड नाली जैसी अन्य संबंधित समस्याओं पर चर्चा की गई इस दौरान बील, कोट, चिटहेरा, अंधपुर आदि गावो के किसान उपस्थित रहे ग्राम वासियों द्वारा भाकियू पदाधिकारी का पुष्प माला एवं पटका पहना कर स्वागत किया गया संगठन विस्तार में अशोक भाटी एवं मनोज मावी द्वारा रोहित भाटी पुत्र रामनिवास भाटी निवासी बील को जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेवारी देते हुए सुशील शर्मा को ग्राम अध्यक्ष बील, संदीप बरहेला को ग्राम अध्यक्ष कोट, आर्यन भाटी को ग्राम अध्यक्ष चिटहेरा, विनीत तोगड़ को ग्राम अध्यक्ष अंधपुर नियुक्त किया गया इस दौरान सैकड़ो युवाओं एवं ग्रामीणों ने टिकैत संगठन की सदस्यता ली देवी सहाय प्रधान, संजय भाटी, सुनील भाटी, विपिन तंवर, धीरज प्रधान, रामवीर हवलदार, सुमित कसाना, अमित नागर, प्रमोद सफीपुर, महेश चेची, आसिफ खान सहित अन्य सैकड़ो लोग इस दौरान उपस्थित रहे