डॉ महेंद्र नागर को सर्वसमाज व छत्तीस बिरादरी के सरदारों ने बांधी पगड़ी और जीत का दिया आशीर्वाद

Politics

ग्रेटर नोएडा: इंडिया गठबंधन के लोकसभा प्रत्याशी डाक्टर महेन्द्र नागर के समर्थन में शनिवार को अमरपुर ग्राम में हजारो की संख्या मे सर्व समाज के लोगों ने पंचायत की। पंचायत की अध्यक्षता धीरज सिंह जुनेदपुर ने की इस पंचायत में पहुंचकर सभी लोगो ने हुंकार भरी बड़ी संख्या में सर्वसमाज के साथ छतीस बिरादरी के सरदारों ने डॉ महेंद्र नागर को जीत का भी आशीर्वाद दिया और उनके लिए घर घर जाकर वोट मांगने की भी बात कही गई। इस पंचायत में डॉ महेंद्र नागर ने झोली फैला कर सर्व समाज से वोट देने की भी अपील भी की सर्व समाज के लोगो ने दोनो हाथ उठाकर समर्थन भी किया। और सब ने एकता का संकल्प भी लिया।

इस अवसर पर डॉ महेंद्र नागर ने कहा कि भाजपा सरकार में आम आदमी झूठे वायदे व जुमलों के अलावा कुछ नहीं मिलाओर कहा की सिर्फ कोरे वायदों से काम नहीं चलेगा। देश की जनता को शिक्षा रोजगार और चिकित्सा भी चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के राज में भ्रष्टाचार बड़े स्तर पर बड़ा है उन्होंने अखिलेश यादव के कार्यकाल में किए विकास कार्य भी गिनाए गिनाए उन्होंने कहा कि जो मुआवजा सपा सरकार में बढ़ाया गया था उसके बाद वर्तमान सरकार द्वारा कोई भी मुआवजा वृद्धि नहीं की गई है सभी से आने वाले 26 अप्रैल को साइकिल के सामने वाला बटन दबाकर समाजवादी पार्टी व गठबंधन को जीत दर्ज कराने की अपील की भी की गई।

डॉक्टर नागर ने कहा कि विकास किया है विकास करेंगे झूठे वादे नहीं करेंगे।
पंचायत में बड़ी संख्या मे पहुंचे बड़े-बुजुर्ग व युवा को देख डॉ महेंद्र नागर प्रफुल्लित हो सभी को प्यार और मोहब्बत से हर गाँव गली मोहल्ले , क़स्बे ,सोसाइटी शहर तक सरकार की नाकामी और झूठ का पर्दाफ़ाश करने की अपील की।
प्रमुखता से समाजवादी पार्टी के दोनों राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी और प्रदीप भाटी देवटा ने ज़ोरदार हमला करते हुए सरकार ने विफलता गिनाई , कांग्रेस के रघुराज सिंह ( पूर्व प्रत्याशी ) और अन्य कई वक्ताओं ने अपने विचार रखे।
पंचायत में मुख्य रूप से मास्टर धीरज सिंह नागर, चौधरी रघुराज सिंह, नरपत सिंह नागर, बालकिशन प्रधान,बाबू प्रधान जी अमरपुर सुखबीर प्रधान घरबार, मास्टर धीरज नगर बालकिशन नागर नवादा राजे प्रधान , संजय प्रधान जुनेदपुर मास्टर ब्रह्म सिंह एडवोकेट, मोहम्मद सफी, शरदा प्रधान, रविंद्र प्रधान, बेदराम सिंह चंडावली,ओमवीर सिंह,
समाजवादी व इंडिया गठबंधन प्रमुख पदाधिकारी श्री बीर सिंह यादव, राजकुमार भाटी, प्रदीप भाटी, गजराज नागर,सुधीर भाटी, प्रमेंद्र सिंह भाटी, नरेंद्र नागर,आश्रय गुप्ता,विकास जतन प्रधान, श्याम सिंह भाटी, सुनील भाटी पंकज अवाना, श्याम सिंह भाटी, लोकेश भाटी, नीरज भाटी एडवोकेट,नवीन भाटी, विपिन कसाना,हैप्पी पंडित आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *